केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक, क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला


पुलिस अब सिंधिया के फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाले को तलाश कर रही है, जिसने उनके अकाउंट से मोदी सरकार के खिलाफ बयान और वीडियो को अपलोड कर दिया था।


DeshGaon
ग्वालियर Published On :
jyotiraditya-m-scindia-facebbok

ग्वालियर। बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री की शपथ लेने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट चार मिनट के लिए हैक कर लिया गया।

पुलिस अब सिंधिया के फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाले को तलाश कर रही है, जिसने उनके अकाउंट से मोदी सरकार के खिलाफ बयान और वीडियो को अपलोड कर दिया था।

पहले तो इस मामले में पुलिस जानकारी नहीं होने की बात कह रही थी, लेकिन गुरुवार की दोपहर में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

बुधवार की रात 12.23 बजे के करीब अचानक ही सिंधिया के फेसबुक अकाउंट से कई सारे पोस्ट हुए जिसमें उनके कांग्रेस में रहते हुए दिए गए बयान और वीडियो शामिल थे। इन फोटो एवं वीडियो के पोस्ट होते ही हडकंप मच गया।

इसके बाद आनन-फानन में साइबर टीम को एक्टिव किया गया और करीब चार मिनट के अंदर 12.27 बजे सभी पुराने पोस्ट हटा दिए गए व सभी डेटा रिकवर भी कर लिया गया है।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि

केंद्रीय मंत्री की फेसबुक आइडी हैक करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। अब आइडी को हैक करके पुराने वीडियो-फोटो डालने वाले को तलाश किया जा रहा है।


Related





Exit mobile version