खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्‍कर, महिला समेत दो की मौत व 10 से ज्‍यादा यात्री घायल


बस से सवारियां उतर ही रही थीं कि तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए इसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।


DeshGaon
ग्वालियर Published On :
bus accident in guna

गुना। गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर सवारियों को उतारने खड़ी यात्री बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मंगलवार रात यात्री बस राइन स्टार सवारियों को लेकर इंदौर से ग्वालियर की ओर जा रही थी। बुधवार सुबह करीब 5.15 बजे बस गुना जिले के म्याना क्षेत्र में ओवरब्रिज पर सवारी उतारने के लिए खड़ी हुई थी।

बस से सवारियां उतर ही रही थीं कि तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए इसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल बुधे सिंह (25 साल) निवासी बमोरी ब्लॉक, कालापानी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने तत्काल पीड़ित परिवार को अंत्येष्टि के लिए सहायता के तौर पर पांच हजार रुपये उपलब्ध कराई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बुधे सिंह पत्नी और छोटे बच्चे के साथ गुजरात मजदूरी करने गया था। बीती रात गांव आने के लिए इंदौर से बस में परिवार के साथ सवार हुआ था। म्याना में बस से उतर ही रहा था कि पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई –

म्याना ओवरब्रिज पर एक बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 सवारी घायल हो गई थीं, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां भी एक गंभीर घायल की मौत हो गई है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है क्योंकि सवारियां सो रही थीं जबकि ट्रक चालक भाग गया। ऐसा अनुमान है कि बस को सवारियां उतारने खड़ा किया गया होगा। – विपेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, म्याना


Related





Exit mobile version