ग्वालियर: इमरती से बोले सिंधिया- कपड़े का मास्क नहीं चलेगा, पूर्व मंत्री ने पकड़ लिए कान


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी को क्लीनिकल मास्क लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि कपड़े का मास्क पहनने से कोरोना वायरस नहीं रुकता इसलिए आपको क्लीनिकल मास्क लगाना चाहिए।


DeshGaon
ग्वालियर Published On :
jyotiraditya scindhia and imarti devi

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए और उन्होंने अपनी खास समझे जाने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी को सबके सामने ही नसीहत दे डाली।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी को क्लीनिकल मास्क लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि कपड़े का मास्क पहनने से कोरोना वायरस नहीं रुकता इसलिए आपको क्लीनिकल मास्क लगाना चाहिए।

सिंधिया की हिदायत सुनने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपने कान पकड़कर कहा- गलती हो गई महाराज।

दरअसल मोतीमहल स्थित मान सभागार में कोविड समीक्षा बैठक लेने के बाद सिंधिया बाहर निकले तो उन्होंने देखा इमरती देवी भगवा रंग के कपड़े का मास्क लगाईं हुईं हैं।

उन्होंने सभी के सामने उन्हें टोकते हुए कहाकि कोरोना अभी गया नहीं है। कपड़े के मास्क से वायरस से बचाव संभव नहीं है इसलिए आप क्लीनिकल मास्क लगाओ।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अकसर सार्वजनिक कार्यक्रमों में कई राजनेताओं को सही तरीके से मास्क लगाने की हिदायत देते रहे हैं। वे स्वयं ही कई बार राजनेताओं के मास्क ठीक करते हुए देखे गए हैं।



Related