कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा एयरफोर्स का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त , ग्रुप कैप्टन शहीद


इस विमान हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन का नाम ए गुप्ता है। वायुसेना ने इस हादसे के पीछे की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) बैठा दी है।


Manish Kumar
ग्वालियर Updated On :
mig-21-bison

ग्वालियर। भारतीय वायु सेना का मिग-21 बायसन एयरक्राफ्ट बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें एयरफोर्स के फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता शहीद हो गए।

हादसा एयरफोर्स के ग्वालियर में बने सेंट्रल इंडिया बेस में उस समय हुआ, जब मिग-21 एयरक्राफ्ट लड़ाकू प्रशिक्षण के लिए टेक ऑफ कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, इस विमान हादसे में शहीद फाइटर पायलट का नाम ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता है। वायुसेना ने इस हादसे के पीछे की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) बैठा दी है।

भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा है कि IAF ने दुखद दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता को खो दिया। IAF गहरी संवेदना व्यक्त करता है और उनके परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक विमानों का लड़ाकू प्रशिक्षण एयरफोर्स के ग्वालियर बेस पर चल रहा था।


Related





Exit mobile version