ग्वालियर। भारत में आए कोरोना के दूसरे लहर में अब हर आम-खास आने लगा है और अब मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और संपर्क में आए लोगों से तत्काल कोरोना जांच करवाने के लिए कहा है।
पवैया फिलहाल होम आइसोलेशन में ही रहकर डॉक्टरी उपचार ले रहे हैं।
कल कोविड टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने के कारण स्वयं के ग्वालियर स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में हूँ ।
— Jaibhan Singh Pawaiya ( मोदी का परिवार ) (@PawaiyaJai) May 7, 2021
जानकारी के मुताबिक, जयभान सिंह पवैया को थोड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई तो उन्होंने अपना कोरोना जांच करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा करते हुए होम आइसोलेशन में होने की बात कही।
दूसरी तरफ, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक का भी परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। उनकी मां के बाद अब अन्य तीन सदस्यों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
परिवार के सभी सदस्य होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं।