अशोकनगर में पदस्थ लेखापाल के घर पर EOW छापा, टीम के हाथ लगे करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज


बुधवार की सुबह ही ईओडब्ल्यू की टीम ने लेखापाल के घर पर दबिश दी और सभी दस्तावेज व कंप्यूटर को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू के हाथ करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज लग चुके हैं और वर्तमान में कार्रवाई जारी है।


DeshGaon
ग्वालियर Published On :
eow-raid-gwalior

ग्वालियर। अशोकनगर में पदस्थ लेखापाल महेश कुमार दीक्षित के ग्वालियर में सुरेशनगर स्थित घर पर बुधवार की सुबह आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने छापेमारी की जिसमें उसके हाथ करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज लगे हैं।

बुधवार की सुबह ही ईओडब्ल्यू की टीम ने लेखापाल के घर पर दबिश दी और सभी दस्तावेज व कंप्यूटर को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू के हाथ करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज लग चुके हैं और वर्तमान में कार्रवाई जारी है।

अशोकनगर में पदस्थ लेखापाल महेश कुमार दीक्षित का ग्वालियर के सुरेशनगर थाटीपुर में तीन मंजिला मकान है। दीक्षित पूर्व में आंतरी एवं बिलौआ में भी पदस्थ रहे हैं।

ईओडब्ल्यू डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में बुधवार की सुबह टीम ने दीक्षित के सुरेशनगर थाटीपुर स्थित निवास पर छापा मारा। टीम को वहां से करीब एक दर्जन संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं।

इसमें सुरेशनगर में तीन मंजिला मकान के अलावा सेथिया गांव में तीस बीघा जमीन के कागज भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम को काफी मात्रा में सोना व नगदी भी मिला है। हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टीम अब घर में मिले सभी दस्तावेज एवं कंप्यूटर खंगालने में जुटी हुई है।


Related





Exit mobile version