दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग्वालियर से शुरू किया AAP का चुनावी अभियान, भाजपा-शिवराज-पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला


‘आप’ ने पांच महीने बाद मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज ग्वालियर से कर दिया है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।


DeshGaon
ग्वालियर Published On :
gwalior aap rally arvind kejriwal

ग्वालियर। ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत की।

आप की रैली को संबोधित करते हुए आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में अपनी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि मैं आम लोगों को मुफ्त सुविधाएं देता हूं तो भाजपा को परेशानी होती है।

इतना ही नहीं, केजरीवाल ने महंगाई से लेकर अडाणी तक का मामला उठाया और पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे मनीष सिसोदिया का भी बचाव किया।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए। फिर आप ‘मामा’ और उसके चेले-चपाटों को भी भूल जाओगे। केजरीवाल ने मंच से ‘चौथी पास राजा’ की कहानी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि मोदी जी दोस्तों में खुलेआम पैसे लुटा रहे हैं, खाने-पीने पर टैक्स लगाकर वसूल रहे हैं।

‘आप’ ने पांच महीने बाद मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज ग्वालियर से कर दिया है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।

केजरीवाल दोपहर 3.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वे सीधे वे सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने यहां पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल समेत अन्य नेताओं से चर्चा की। पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम वे शाम 4 बजे मेला ग्राउंड पहुंचे।

मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वीआइपी सर्किट हाउस में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इनके स्वागत और सभा की तैयारी के लिए दिल्ली व पंजाब के विधायक व नेता पिछले एक सप्ताह से नगर में डेरा डाले हुए हैं।


Related





Exit mobile version