शिवपुरी में बच्चों से भरी बस पलटी, ड्राइवर और एक छात्र की मौत व 24 बच्चे घायल


शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बस में 40 यात्री सवार थे। 24 लोग अभी भर्ती हैं। उनमें से 1 की हालत गंभीर है। बाकी सामान्य घायल हैं।


DeshGaon
ग्वालियर Published On :
shivpuri bus accident

शिवपुरी। ग्वालियर से वनवासी लीला कार्यक्रम करने शाजापुर जा रहे बच्चों से भरी एक बस सोमवार की अलसुबह शिवपुरी से थोड़ा आगे बांसखेड़ी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई, जब वह आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई और कई पलटी खा गई।

इस सड़क हादसे में बस चालक करण यादव और अमन नाम के एक छात्र की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक छात्र व सहयोगी स्टाफ के सदस्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में सफर कर रहे योगेश शर्मा के मुताबिक, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा कराए जा रहे वनवासी लीला के मंचन के लिए करीब 45 लोगों का एक दल बनाया गया है जिसमें 10वीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक के छात्र और शिक्षक शामिल हैं।

इस दल को प्रदेश में कुल 11 कार्यक्रम करने हैं और बीते सप्ताह ग्वालियर में अपना कार्यक्रम करने के बाद वे अगले कार्यक्रम के लिए रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे शाजापुर में अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

बस में 35-36 बच्चे और 10 लोगों का स्टाफ था। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही इनकी बस शिवपुरी के आगे बांसखेड़ी गांव के पास पहुंची तो आगे चल रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पीछे चल रही बच्चों की बस उससे टकरा गई।

ट्रक से टक्कर लगते ही बस पांच से छह पलटी खा गई जिसमें अधिकांश बच्चों को चोट आई। बस के चालक करण यादव और एक छात्र अमन की इसमें मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर आसपास की सभी एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां बच्चों का उपचार जारी है। फिलहाल सभी की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।

बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी व एसपी रघुवंश सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।

हादसे में घायल हुए अधिकांश छात्र नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं। हादसे में दीक्षा पुत्री महेंद्र, अर्जुन पुत्र मांगीलाल शर्मा बुधनी, शिवा पुत्र महेंद्र बुधनी, काव्या राजपूत पुत्री शिवचरण), पीयूष पुत्र रामकुमार वर्मा, परी पुत्री प्रकाश राव नामदेव, सलोनी पुत्री सुनील गौर, योगिता पुत्री प्रकाश राजोरिया, तेजस्वी पुत्र शिवचरण राजपूत, मुस्कान पुत्री गुलजार, दीप सिला पुत्री गुलजार बेगपुर, नैंसी पुत्री प्रेम तनेजा, मेघा पुत्री महेश वर्मा, पल्लवी पुत्री भागचंद, भावेश पुत्र रविंद्र, अजय पुत्र मंगली प्रसाद शर्मा, अजय पुत्र बीएन शर्मा, आकांक्षा पुत्री ध्यान चंद्र, शालिनी साहू पुत्री अमृतलाल, भागचंद भगोरिया पुत्र रामस्वरूप आदि विद्यार्थियों के साथ कोरियोग्राफर योगेश शर्मा, अनिल बनोरिया, नरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, वर्षा आदि को चोट आई है।

शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बस में 40 यात्री सवार थे। 24 लोग अभी भर्ती हैं। उनमें से 1 की हालत गंभीर है। बाकी सामान्य घायल हैं। जिला प्रशासन और हॉस्पिटल की तरफ से सभी को हरसंभव मदद दी जाएगी।


Related





Exit mobile version