धार। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में अपराध पर नियंत्रण के लिए आए दिन चोरी, छेड़छाड़ और लूटपाट जैसी घटनाएं सामान्य रूप से होती रहती हैं। कई परिवार इस संबंध में पुलिस को शिकायत नहीं कर पाते हैं। इसको लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा मैं हूं अभिमन्यु के नाम से टोल फ्री नंबर 1090 नारी सम्मान के लिए शुरू किया गया है।
यह जानकारी थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने एक सामान्य बैठक के दौरान देते हुए बताया कि किसी भी परिवार को डरने की जरूरत नहीं है। शासन के द्वारा नंबर दिया है। इसके प्रचार के लिए प्रत्येक चौराहे पर फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं। इंडोरामा पर टोल फ्री नंबर के लिए प्रचार-प्रसार किया गया है और आम लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है।
उक़्त कार्यक्रम में बच्चों एवं उनके परिजनों को महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक कर, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया।
थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी के द्वारा नशा, लिंग-भेद, अश्लीलता, दहेज, अशिक्षा, आदि बुराइयों के चक्रव्यूह को शिक्षा के शस्त्र के माध्यम से तोड़ने की एवं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग और संवेदनशील रहने की शपथ दिलायी गई।
चौराहे पर अभिमन्यु का सेल्फ़ी कट आउट पॉइंट लगाया गया है एवं “मैं भी अभिमन्यु“ की तख़्ती के साथ अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
त्रिमूर्ति चौराहा पर किया प्रचार-प्रसार –
‘मैं हूं अभिमन्यु’ का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में 12 से 19 जून तक के लिए महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूकता, महिलाओं को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषों का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु शुरू हुए विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” का शुभारंभ धार में किया गया।
इस क्रम में 13 जून को त्रिमूर्ति चौराहा धार, लाल बाग धार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक निलेश्वरी डावर, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा कुलवंत जोशी, थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक चौहान, थाना प्रभारी तिरला जयराज सोलंकी, थाना प्रभारी अजाक करण परमार, थाना प्रभारी महिला थाना बीएस वसुनिया, थाना कोतवाली, थाना नौगांव और थाना तिरला का स्टाफ़ एवं चाइल्डलाइन धार की टीम और आम जनता उपस्थित थी।