खरगोनः डीजे साउंड मशीन चोर गिरोह पकड़ाया, ढ़ाई लाख का माल बरामद


महेश्वर पुलिस ने लाखों रुपये कीमत का डीजे साउंड चुराने वाले गिरोह को धर दबोचने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों को करीब ढाई लाख रुपये कीमत के चोरी के साउंड सिस्टम को बेचते समय गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।


DeshGaon
घर की बात Published On :
khargone-dj-sound

खरगोन। महेश्वर पुलिस ने लाखों रुपये कीमत का डीजे साउंड चुराने वाले गिरोह को धर दबोचने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों को करीब ढाई लाख रुपये कीमत के चोरी के साउंड सिस्टम को बेचते समय गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि थाना महेश्वर के अपराध क्रमांक 10/21 धारा 380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 11/21 धारा 380/457 भादवि में चोरी के अपराधों की जांच की जा रही थी। इसी बीच सात जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि मंडलेश्वर रोड बायपास पर एक व्यक्ति डीजे साउंड मशीन बेचने की नीयत से खड़ा है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंची। यहां एक व्यक्ति डीजे मशीन लेकर खड़ा दिखाई दिया। पूछताछ में अपना नाम बंटी उर्फ सुनिल भुरिया पिता सजन भुरिया निवासी ग्राम भकलाय थाना मंडलेश्वर बताया।

मशीन को लेकर पूछताछ में सख्ती करने पर उसने यह मशीनें खारिया रोड पर आईटीआई के पास से चोरी करना बताया। सख्ती से पूछताछ में अन्य दो साथियों के साथ मिलकर ग्राम आशापुर से तथा थाना करही से डीजे साउंड की मशीन चोरी करना स्वीकार किया।

सुनिल भुरिया के कब्जे से साउंड सिस्टम, दो एनएक्स ऑडियो कंपनी के एम्प्लीफायर, एक सीए12 साउंड सिस्टम, स्टैंडर्ड कंपनी के डेढ़ लाख कीमती एम्प्लीफायर और 95 हजार रुपये नगद जब्त किए गए। साथ ही साथ घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर की एक मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस बंटी के अन्य दो फरार साथियों की तलाश कर रही है।


Related





Exit mobile version