युवाओं के विचार पर बनेगी युवा नीति, खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान में जिले का नाम रोशन करेगा युवा मोर्चा


अगले साल विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर बीजेपी द्वारा नए-नए कार्यक्रम कर कार्यकताओं को जोड़ने के कार्य किए जा रहे हैं।


आशीष यादव
धार Published On :
bjym mp dhar

धार। भाजपा संगठन से युवाओं को जोड़ने के लिए पार्टी तीन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमें खेलेगा मध्यप्रदेश, खिलता कमल व युवा नीति शामिल हैं।

इसके लिए जिले भर में युवाओं से संपर्क कर उनका पंजीयन किया जा रहा है। अगले साल विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर बीजेपी द्वारा नए-नए कार्यक्रम कर कार्यकताओं को जोड़ने के कार्य किए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम युवाओं के लिए खेलेगा मध्यप्रदेश का काम चल रहा है जिसके लिए अगल-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है।

सालभर से सुस्त बैठे भाजयुमो में अचानक करंट प्रवाहित करने के लिए यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवाओं को जोड़ने का काम चलाया जायेगा, जिसके कारण एक के बाद एक अभियान शुरू कर दिए गए हैं।

मंडल स्तर पर कमल खिलाने के बाद युवा मोर्चा अब पूरे मध्यप्रदेश में इसे खिलाने जा रहा है। करीब नौ खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने एक साथ दो-दो अभियान की घोषणा कर दी है।

हर मंडल में काम करने वाले युवा, छात्र, युवा खिलाड़ी, युवतियां, कलाकार, अजा व अजजा के युवा, वकील, इंजीनियर, डॉक्टर युवा जनप्रतिनिधि व अन्य प्रतिभावान कम से कम 100 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।

ये अभियान 12 व 13 जनवरी तक चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। अलग अलग जिलों में इसका आयोजन किया जायेगा। इसके साथ युवा मोर्चा की टीम को एक और अभियान को लेकर मंथन करना पड़ रहा है।

पढ़ने-लिखने वालों के अलावा अब खेलने वालों की भी तलाश करना होगी क्योंकि प्रदेश की ओर से खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान भी शुरू कर दिया है। अब दोनों ही अभियान को लेकर सदस्यों की टीम बनाकर जिम्मेदारी सौपी गई है।

इसके अलावा मंडल स्तर प्रभारी बनाए जाने हैं और वार्ड की टीमों में खेल आयोजित करना है। उसमें से एक टीम मंडल में जाएगी। जिले की विजेता टीमों को ई-सर्टिफिकेट, ट्रैक सूट व शील्ड देंगे।

जिला स्तर पर मैराथन –

दूसरा चरण 15 दिसंबर से शुरू हो गया है, जिसमें सभी जिलों में एक मैराथन का आयोजन होगा। भोपाल से वर्चुअल हरी झंडी दिखाई जाएगी। एक साथ एक समय पर पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा दौड़ लगाएगा।

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन –

जिला स्तर पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर प्रदेश मोर्चा संगठन ने एक बंधन डाल दिया। उसमें सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने को कहा है। अच्छी स्थिति नहीं होने पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

करवाने होंगे दस खेल –

5 जनवरी तक अभियान में खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती के साथ पारंपरिक खेल यानी सितोलिया, रस्साकशी, पंजा लड़ाना और साइकिलिंग को भी लिया गया है।

14 दिसंबर तक प्रतियोगिता का पहला चरण पूरा कर लिया गया है। दूसरा चरण उसके बाद शुरू होगा, जिसमें मंडल स्तर पर प्रतियोगिता होगी।

तीसरा चरण 23 से 25 दिसंबर के बीच होगा, जिसमें मंडल स्तर की विजेता टीम का विधानसभा स्तर पर मुकाबला होगा।

चौथे में जिला केंद्रों पर विधानसभा स्तर का मुकाबला होगा। 3 से 5 जनवरी को समापन आयोजन इंदौर या भोपाल में होगा।

मंडल से 100 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य –

खेलेगा मध्यप्रदेश के तहत युवा मोर्चा अपने-अपने मंडलों में 100 युवाओं को जोड़ने का काम करेगा व हर मंडल से नए युवा जोड़े जाएंगे।

धार जिले में 37 मंडल है जिसमें हर मंडल से 100 युवा ऐसे रहेंगे जो हर क्षेत्र से जुड़े होंगे व अपने-अपने व्यक्तित्व को युवाओं के बीच रखेगे।

इस कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं को जोड़ना है। जिले के मंडल 3700 लोगों की टीम तैयार होगी। टीम हर एक कार्यकर्ता को काम करने में ऊर्जा प्रदान करेगी।

युवाओं को जोड़ने का है यह कार्यक्रम –

युवाओ को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होने हैं। युवा मोर्चा का यह नया कार्यक्रम युवाओं को जोड़ने का अभियान है। सभी कार्यकर्ता लगे हैं व पंजीयन करे रहे हैं। – जयसूर्या, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, धार


Related





Exit mobile version