धार। जिले के मनावर से कांग्रेस विधायक व जयस संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विधायक डॉ. अलावा लोगों से घिरे हुए और वीडियो बनाने की बात पर एक व्यक्ति पर नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में महिलाएं गांव की पानी की समस्या का निराकरण करने की मांग विधायक डॉ. अलावा से कर रही हैं, इस बीच कुछ लोग तत्काल पानी उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मनावर के करौली गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना पूरी की गई है, लेकिन पानी का स्त्रोत उपलब्ध नहीं होने के कारण योजना फेल हो गई।
बुधवार को गौशाला का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे विधायक डॉ. अलावा को ग्रामीणों और महिलाओं ने घेरा और गांव की पानी की समस्या का निराकरण करने की मांग रखी।
इस दौरान काफी देर तक ग्रामीणों और विधायक डॉ. अलावा के बीच बातचीत होती रही, लेकिन इस बातचीत का एक शख्स वीडियो बना रहा था। जब इस बात का पता डॉ. अलावा को चला तो उन्होंने उसे वीडियो बनाने से मना किया।
उसके नहीं मानने पर सुरक्षाकर्मी ने उस शख्स से मोबाइल छीन लिया, जिस पर कुछ देर बहस हुई और बाद में मोबाइल लौटा दिया गया।
यह है मामला –
मनावर के ग्राम करौली में पानी की समस्या है, जिसे खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार में 350 करोड़ रुपये में समूह नल जल योजना बनाई गई थी।
इससे नर्मदा का पानी करौली सहित आसपास के गांवों में पानी देने की योजना पर काम होना था, लेकिन कांग्रेस सरकार बीच में ही अल्पमत में आ गई और दोबारा भाजपा सरकार सत्ता में आ गई। इससे योजना पर पानी फिर गया।
इसके बाद नल जल योजना के तहत गांव में जल परियोजना का काम हुआ, लेकिन पानी का स्त्रोत नहीं होने के कारण योजना फेल हो गई। इससे परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को विधायक डॉ. अलावा को घेरा और समस्या बताई।
विधायक ने कहा- पहले से थी प्लानिंग
विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि गांवों के लिए समूह नल जल योजना बनाई थी, लेकिन सरकार जाने के कारण योजना को भाजपा ने बंद कर दिया। अब जो योजना है, वह पूरी तरह फेल हो गई है। इस कारण ग्रामीण अपनी बात रखने के लिए आए थे। महिलाओं ने अपनी बात रखी और उनकी पानी की समस्या दूर करने के लिए मैंने टयूबवेल करवाने की भी बात रखी थी। इस पर महिलाएं राजी थीं, लेकिन कुछ लोगों ने प्लानिंग कर इस तरह का घटनाक्रम रचा था। मैंने विभागीय अधिकारियों को कहा है गांव में पानी की समस्या का निराकरण करने के लिए जरूरी इंतजाम किए जाएं।