धार: महिला की संदिग्ध मौत, पति ने थाने में दी सूचना, हत्या की आशंका


धार के पीथमपुर में महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया। पति ने खुद पुलिस को सूचना दी, लेकिन हत्या की आशंका के चलते जांच जारी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के पति ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

क्या है पूरा मामला?

घटना का केंद्र महु के विश्वास नगर निवासी दिनेश वसुनिया है, जो वर्तमान में गोवर्धनपुरा, कानवन में रहता है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी मंजू को इंदौर के विश्वास नगर, किशनगंज में छोड़कर गांव चला गया था। चार दिन बाद जब वह लौटा, तो पत्नी ने दरवाजा देर से खोला। जब वह घर में दाखिल हुआ, तो उसे वहां एक अज्ञात व्यक्ति छिपा हुआ मिला।

पत्नी से पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद दिनेश ने पड़ोसी का मोबाइल लेकर पत्नी और उस व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड किया। गुस्से में आकर उसने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे स्कूटी पर बैठाकर गांव ले जाने लगा।

रास्ते में हुई मंजू की मौत

पीड़िता मंजू रास्ते में स्कूटी से उतर गई, जिसके बाद दिनेश ने फिर से उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर गांव ले जाने लगा। लेकिन, पीथमपुर के सेक्टर-03, महू-नीमच रोड पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से मंजू नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद दिनेश खुद थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच

पुलिस को इस मामले में दिनेश पर संदेह है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दिनेश ने ही पत्नी की हत्या की और अब इसे हादसे का रूप देने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस के शक की वजहें:

  1. पत्नी को चार दिन तक अकेले छोड़ना: दिनेश बिना बताए अपनी पत्नी को इंदौर में छोड़कर गांव चला गया था।

  2. घर में किसी अन्य व्यक्ति का होना: जब वह लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा और फिर मारपीट की।

  3. मारपीट और वीडियो बनाना: दिनेश ने पहले वीडियो रिकॉर्ड किया, फिर पत्नी के साथ मारपीट की।

  4. रास्ते में गिरकर मौत की कहानी: पुलिस को संदेह है कि मंजू की मौत महज एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है।

आगे की कार्रवाई

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की गहराई से जांच की जाएगी और अगर हत्या की पुष्टि होती है, तो दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस अन्य एंगल से भी इस केस की जांच कर रही है।



Related