डही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विचित्र आकृति वाले शिशु का जन्म


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डही में विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने विचित्र आकृति वाले शिशु को जन्म दिया है जिसके शरीर की पूर्ण कोशिका निर्मित नहीं हो पाई और उसके होंठ कटे हुए व मस्तिष्क की कोशिकाएं खुली हुईं हैं।


DeshGaon
धार Published On :
neural-tube-defect-baby

डही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डही में विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने विचित्र आकृति वाले शिशु को जन्म दिया है जिसके शरीर की पूर्ण कोशिका निर्मित नहीं हो पाई और उसके होंठ कटे हुए व मस्तिष्क की कोशिकाएं खुली हुईं हैं।

शिशु मृत अवस्था में पैदा हुआ लेकिन महिला स्वस्थ है। इस अजीबोगरीब बच्चे को देखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, इस विकृति को क्लेफ्ट लिप व न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट कहा जाता है। इसका मुख्य कारण फोलिक एसिड की कमी है।

फोलिक एसिड एक सप्लीमेंट है जिसे एक प्रकार के एनीमिया का इलाज करने में इस्तेमाल किया जाता है। फोलिक एसिड वैसे तो कई प्रकार के खाद्य पदार्थों में पाया जाता है।

हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक, सलाद पत्ता और ब्रोकली, बीन्स और मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, साबुत अनाज, सीफूड, अंडा, मटर व साइट्रस फलों में भरपूर रूप से फोलिक एसिड पाया जाता है।

फोलिक एसिड से शिशु में क्‍लेफ्ट लिप और न्‍यूरल ट्यूब डिफेक्‍ट का खतरा कम हो जाता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार दुनियाभर में हर साल लगभग तीन लाख बच्‍चों में से आधे बच्चों को न्‍यूरल ट्यूब डिफेक्‍ट होता है।

गर्भावस्था पुष्टि होने के तुरंत बाद पंजीयन करवाएं। सभी एएनसी जांच के बाद फोलिक एसिड गोलियों का सेवन करें।

– बीएमओ डॉक्टर विजय अहरवाल


Related





Exit mobile version