जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और तेज गर्मी भरी दोपहर के बीच अचानक जिले में बारिश के साथ ओले गिरने लगे। धार में सुबह से तेज धूप और उमस से लोगों का हाल बेहाल था लेकिन बारिश के बाद से यह सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली।
इससे पहले बीते महीने भी जिले में कहीं-कहीं बारिश का दौर देखने को मिला था दरअसल इस बार भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका हैं। जिसका असर अब धार में भी देखने को मिल रहा है। वहीं गर्मी के साथ बारिश के दौरान ओले भी गिरे हैं, अप्रैल माह में हुई बारिश के साथ ओलों का आनंद भी लोगों ने लिया है।
शहर में एक इंच तक के आकार के ओले गिरे हैं, हालांकि बारिश 15 से 20 मिनट ही हुई हैं, जिसमें करीब 5 मिनट तक ओले गिरते नजर आए है। बारिश के बाद फिर मौसम में दोपहर के समय बदलाव हुआ व हल्की धूप निकली हैं, बारिश के बाद ओर एक दो मौसम ऐसा रहना। ग्रामीण क्षेत्रो में भी बारिश देखने को मिली है।
आगे कैसा रहेगा मौसम!
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार प्रदेश में दो दिन तक बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। अन्य राज्यों से मप्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आ रही नमी के साथ प्रदेश के कई जिले में तेज हवा के साथ बारिश होने के साथ ओले गिर रहे हैं। इसका असर ओर दो दिन तक रहने का अनुमान है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं और बूंदाबांदी भी हो सकती है।
तापमान में आई गिरावट:
बदले हुए मौसम का असर तापमान पर भी पड़ा है। 18 अप्रैल को तापमान 41.7 डिग्री रहा था, जो 21 अप्रैल को 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। दो तीन दिन में तापमान साढे तीन डिग्री नीचे है। सोमवार दोपहर को हुई बारिश के कारण दिन का तापमान और गिरने की उम्मीद बनी हुई है। हालांकि यह राहत ज्यादा समय तक कि नहीं है 25 अप्रैल से फिर से गर्मी बढ़ाने की संभावना है।