उत्पाती बंदर से ग्रामीण परेशान, आठ लोगों को कर चुका है घायल


उत्पाती बंदर विशेषकर शाम के समय बच्चों को अपना शिकार बनाने का प्रयास करता है। ऐसे में ग्रामीण शाम के समय अकेले घरों से निकलने में बच रहे हैं।


DeshGaon
धार Published On :
monkey terror in dhar

धार। बंदर के उत्पात से इन दिनों ग्राम बरमंडल के ग्रामीण परेशान हैं। यह उत्पाती बंदर कभी भी रोड पर चलते हुए किसी भी व्यक्ति को अपना शिकार बना लेता है। गांव के आठ लोग इस उत्पाती बंदर का शिकार होने के चलते घायल हो चुके हैं।

ऐसे में ग्रामीणों ने बंदर के आतंक की शिकायत वन विभाग में भी की है, लेकिन अभी तक बंदर को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

दरअसल, सरदारपुर तहसील के गांव बरमंडल में बीते कई दिनों से एक उत्पाती बंदर से ग्रामीण परेशान हैं। उत्पाती बंदर गांव में कई लोगों को घायल भी कर चुका है।

गांव बरमंडल के मस्जिद चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बंदर द्वारा सड़क से निकल रहे लोगों पर हमला करने व घर में घुसकर उत्पात मचाने की घटना कैद हुई है।

उत्पाती बंदर विशेषकर शाम के समय बच्चों को अपना शिकार बनाने का प्रयास करता है। ऐसे में ग्रामीण शाम के समय अकेले घरों से निकलने में बच रहे हैं।

क्षेत्र के ग्रामीण राजेश व सुनील ने बताया कि बंदर कहीं से भी आकर अचानक हमला कर देता है। उसे भगाने का प्रयास करते हैं तो पीछे दौड़ने लगता है।


Related





Exit mobile version