धार। पंचायत चुनाव के साथ-साथ नगरीय निकाय के चुनाव का भी बिगुल बज चुका है। जिले की बदनावर और मांडू नगर परिषद के चुनाव की तारीख बुधवार को निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है।
पहले चरण के तहत बदनावर में 6 जुलाई को मतदान होना है जबकि मांडू में दूसरे चरण के तहत 13 जुलाई को मतदान होंगे। पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई व दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।
इस बार बदनावर-मांडू दोनों ही जगहों पर निर्वाचन के दौरान चुने गए पार्षदों में से अध्यक्ष का चुनाव होगा। पार्षद के वोट से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी मिलेगी। इस कारण दोनों ही पार्टियों के लिए दोनों नगर परिषद में पार्षद टिकट वितरण कर पाना आसान नहीं हो पाएगा।
गौरतलब है कि बदनावर और मांडू नगर परिषद का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वर्तमान में प्रशासक इन निकायों का कामकाज देख रहे है। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस चुनाव का ऐलान कर दिया है।
इसके तहत नाम निर्देशन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी, जो 22 जून तक जारी रहेगी। बुधवार को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मांडू और बदनावर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। वहीं उप निर्वाचन अधिकारी नेहा शिवहरे ने बताया कि दोनों नगर परिषद में 25 हजार 830 मतदाता करेंगे।
पार्षदों के टिकट रहेंगे महत्वपूर्ण –
इस बार नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष के लिए लोग सीधे वोटिंग नहीं कर पाएंगे। अध्यक्ष बनाने के लिए पार्षद का चुनाव जीतकर आना होगा। इन्हीं पार्षदों में से पार्टी की गाइडलाइन अनुसार अध्यक्ष का चुनाव होगा।
इस कारण बदनावर और मांडू में पार्षद के टिकट बंटवारा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जिस पार्टी के पार्षदों की संख्या ज्यादा रहेगी, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी उसी पार्टी के खाते में जाएगी।
पंचायत चुनावः अब तक 8 फॉर्म जमा हुआ, केवल चार दिन शेष –
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही अभ्यर्थी अपने फॉर्म जिला मुख्यालय पर जमा करवाने आ रहे हैं। बुधवार को 8 फॉर्म जमा हुए व इसके तहत चौथे दिन बुधवार को नाम निर्देशन प्राप्त व जमा करने की प्रक्रिया हुए।
हालांकि फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख में चार दिन शेष है, ऐसे में अंत के दो दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। अभी अभ्यर्थियों द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए 123 फॉर्म लिये जा चुके हैं।
एसडीएम दीपाश्री ने बताया कि वार्ड 15 से 28 में बुधवार को 26 अभ्यर्थी फॉर्म लेकर गए हैं व छह अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा करवाए हैं।
राजेश सिंह तंवर ने बताया कि वार्ड 1 से 14 तक 17 अभ्यर्थी बुधवार को फॉर्म लेकर गए व दो लोगों द्वारा फॉर्म जमा करवाया गया है।