स्वास्थ्य विभाग का नवाचार: टीकाकरण रिकॉर्ड होगा डिजिटल, शुरू हुआ यू-विन पोर्टल


यू-विन पोर्टल पर नवजात शिशु से लेकर 17 साल की उम्र तक के बच्चों का टीकाकरण डेटा दर्ज रहेगा। यह पोर्टल बच्चों के टीकाकरण की अपॉइंटमेंट बुक करने और शेड्यूल बनाने की सुविधा भी देता है।


आशीष यादव
धार Published On :

स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए टीकाकरण के रिकॉर्ड को डिजिटलीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की है। अब नागरिक यू-विन पोर्टल (U-WIN)  के माध्यम से टीकाकरण का स्थान और समय बुक कर सकेंगे। यह पोर्टल कोविड-19 के दौरान इस्तेमाल किए गए कोविन पोर्टल की तर्ज पर तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य टीकाकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाना है। यू-विन पोर्टल खासतौर पर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड को सुरक्षित और डिजिटल रूप से व्यवस्थित करने पर केंद्रित है। पहले, वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड मैन्युअल कार्ड के जरिए संभाला जाता था, जो गुम होने पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया में रुकावट डालता था। अब, इस पोर्टल के माध्यम से सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन सुरक्षित होंगे। धार जिले में यह पोर्टल सक्रिय रूप से काम करने लगा है, और इसके जरिए सभी टीकाकरण सत्रों का डेटा सीधे पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।

17 साल तक की उम्र का रिकॉर्ड

यू-विन पोर्टल पर नवजात शिशु से लेकर 17 साल की उम्र तक के बच्चों का टीकाकरण डेटा दर्ज रहेगा। यह पोर्टल बच्चों के टीकाकरण की अपॉइंटमेंट बुक करने और शेड्यूल बनाने की सुविधा भी देता है। एक बार पंजीकरण कराने के बाद पोर्टल अगली ड्यू वैक्सीनेशन के लिए अलर्ट भी भेजेगा। इस सुविधा के जरिए माता-पिता को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि उनके बच्चों का कोई भी टीकाकरण छूट न जाए।

 यू-विन पोर्टल पर क्यूआर कोड के जरिए प्रमाण पत्र

यू-विन पोर्टल की एक और खासियत यह है कि इसमें क्यूआर कोड स्कैन के जरिए डिजिटल वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकेगा। नागरिक इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर प्रमाण पत्र दिखा सकेंगे।टीकाकरण के डेटा को डिजिटल बनाने से रिकॉर्ड तक कभी भी पहुंचना आसान हो जाएगा। धार जिले में स्वास्थ्य विभाग ने सभी टीकाकरण सत्रों और डिलीवरी पॉइंट्स पर डेटा को यू-विन पोर्टल पर दर्ज करना शुरू कर दिया है। यह कदम रिकॉर्ड खोने की समस्याओं को समाप्त करेगा और हर नागरिक का टीकाकरण इतिहास सटीक रूप से सुरक्षित रहेगा।

धार की ख़बरः हर साल होने वाले सैकड़ों हादसों को रोकने के लिए गणेश घाट पर बड़ा सुधार कार्य 

नवाचार से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

धार जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एन. एस. गेहलोत ने बताया कि यू-विन पोर्टल पर रिकॉर्ड दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले के हर टीकाकरण सत्र और डिलीवरी प्वाइंट से डेटा को तुरंत पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। यह प्रणाली टीकाकरण की पारदर्शिता को बढ़ाएगी और नागरिकों को डिजिटल सुविधा प्रदान करेगी।

यू-विन पोर्टल से टीकाकरण प्रक्रिया को अधिक सरल और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। यह डिजिटल प्रणाली न केवल डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि टीकाकरण से जुड़ी हर जानकारी को सुगमता से उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, माता-पिता को समय-समय पर अलर्ट और प्रमाणपत्र जैसी डिजिटल सुविधाएं देकर इस पोर्टल ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज में एक महत्वपूर्ण नवाचार जोड़ा है।

 


Related





Exit mobile version