धार भोजशाला सर्वे का 59वां दिनः इतिहास बता सकते हैं यहां मिल रहे पत्थर, सफेद पत्थर पर मिला कमल का फूल अहम


उत्तर, पश्चिम दिशा में मिट्टी हटाने के दौरान छोटे छोटे पाषाण अवशेष निकल रहे हैं


आशीष यादव
धार Published On :

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की टीम द्वार भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। रविवार को सर्वे का 59वां दिन रहा। रविवार सुबह एएसआई की टीम के 20 अधिकारी, कर्मचारी व 40 मजदूरों सहित पक्षकारों के साथ भोजशाला परिसर पहुंची और सुबह से शाम तक सर्वे  किया। रविवार को मजदूरों की संख्या बढ़ाई गई थी। इसके चलते मिट्टी हटाने का काम तेज गति से हुआ। इससे एक दिन पहले शनिवार को एक सफेद पत्थर के अवशेष मिले थे, इस पर कमल के फूल की आकृति दिखाई दे रही है। सोमवार को इस सर्वे को शुरू हुए दो महीने का समय पूरा हो जाएगा। हालांकि अब तक जीपीआर व जीपीएस मशीन नहीं आई है। कोर्ट ने इन मशीनों के उपयोग को लेकर भी निर्देश दिए थे, मशीनों के आने के बाद ही सर्वे के कार्यों में गति आएगी।

भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया की भोजशाला के भीतरी परिसर में मिट्टी हटाने के दौरान तीन दीवार नुमा आकृति मिली थी। इसमें 17 से 18 फीट तक मिट्टी हटाई जा चुकी है। अब वहां अधिक गहराई तक खुदाई संभव नहीं है क्योंकि बड़े आकार के पत्थर बाधा बन रहे हैं। ऐसे में दूसरे छोर पर काम शुरू किया गया है। भोजशाला परिसर के बाहर उत्तर दिशा में और पश्चिम में खेत में मिट्टी हटाने का काम जारी है और इस दौरान वहां से छोटे छोटे पत्थरों से बनी आकृति के अवशेष भी निकल रहे हैं जिसे एएसआई की टीम सुरक्षित जगह संग्रहित कर रही है।


Related





Exit mobile version