नागदा-गुजरी स्टेट हाईवे पर कार-आयशर की टक्कर में दो की मौत व 12 घायल


– मौत को दावत देता नागदा-गुजरी मार्ग, कई जगह नहीं हैं संकेत चिन्ह।
– बडऩगर से नालछा दरगाह जा रहे थे जीप सवार।
– सभी घायलों को जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती, इलाज के लिए नहीं मिले बेड।


DeshGaon
धार Published On :
nagda gujri road accident

धार। सादलपुर थाना स्थित नागदा-गुजरी स्टेट हाईवे पर रविवार शाम करीब 5 बजे पिपरिया फाटे पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि धार की तरफ से आ रही आयशर ने पिपरिया फाटे पर जीप को सामने से टक्कर मार दी। इस कारण जीप के पीछे आ रही एक कार भी जीप के पीछे जा घुसी। इस हादसे के कारण 12 लोग घायल हैं जबकि एक बालिका सहित दो की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बड़नगर से निकले जीप में सवार सभी लोग नालछा दरगाह जा रहे थे। इस बीच रास्ते में हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार आयशर क्रमांक एमपी-46-जी-5283 ने जीप क्रमांक एमपी-40-बीई-0546 को सामने से टक्कर मार दी। जीप में 7-8 लोग सवार थे जिसमें से दो सायना (13 वर्ष) पिता आबिद हुसैन व तनवीर अहमद (35 वर्ष) पिता हारून अहमद दोनों निवासी बड़नगर की मौत हो गई।

इस हादसे में 12 लोग घायल हैं। हादसे के बाद पुलिस व आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए थे। लोगों की मदद से घायलों को धार के जिला अस्पताल लाया गया।

ये हैं घायल –

इस हादसे में सुमेर मोसीन (5), वसीम अकरम खलील (30), आबिद हुसैन मो. सईद (40), जैनब आदिब हुसैन (5), आबिद अब्दुल रसीद (45), शकील अहमद शबीर हुसैन (55), मो इरफान अब्दुल हमीद (22), मो साजिद मुस्ताक अहमद (40) व मुस्तफा हुसैन (27) शामिल है।

इलाज के लिए कम पड़े बेड –

इधर जिला अस्पताल में इलाज के लिए सभी घायलों को रेफर कर दिया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को वार्डों में भर्ती करवाया गया लेकिन वार्ड में बेड कम पड़ने के कारण जमीन पर गद्दे डालकर स्लाइन लगाना पड़ी। अधिकांश बेड फूल होने के कारण हर बाद हादसे के वक्त इस तरह के हालात देखने को मिलते हैं।

आयशर ने सामने से मारी तूफान को टक्कर –

आयशर ने सामने से तूफान को टक्कर मारी जिसके कारण हादसा हुआ। तूफान के पीछे आ रही एक कार भी तूफान में जा घुसी। घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। – विश्वदीप सिंह परिहार, टीआई, सादलपुर-थाना


Related





Exit mobile version