भोजशाला में ASI सर्वे का चौबीसवां दिन: हिन्दू पक्ष का दावा गुंबदों के नीचे हनुमान व शिव मंदिर  


भोजशाला के समीप दरगाह के नीचे तलघर एएसआई की टीम गर्भगृह में भी कर रही सर्वे


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की टीम द्वार सर्वे जारी है। सर्वे का रविवार को 24वां दिन था।

एएसआई की टीम के 22 अधिकारी-कर्मचारी और 27 मजदूरों के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्षों के 3 सदस्य सुबह 8 बजे परिसर में पहुंचे। वही सर्वे के बीच हिन्दू पक्ष ने बड़ा दावा किया है। हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा का कहना है कि कमाल मौलाना दरगाह के नीचे तलघर है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दो गुंबदों में से एक के नीचे भगवान हनुमान का मंदिर हैं। दूसरे गुंबद के नीचे दक्षिणेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना थी। एएसआई की टीम गर्भगृह में भी सर्वे कर रही हैं।

बता दें कि इंदौर हाईकोर्ट के आदेश पर धार की भोजशाला में ज्ञानवापी की तर्ज पर वैज्ञानिक सर्वे किया जा रहा है। भोजशाला परिसर और उसके 50 मीटर के दायरे में उत्खनन, जीपीएस, जीपीआर, उच्च स्तरीय फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी सहित अन्य आधुनिक तकनीक की मदद से सर्वे हो रहा है।

राजा भोज के काल की भोजशाला का स्वरूप मिलेगा :

भोजशाला मुक्ति यज्ञ के गोपाल शर्मा ने बताया की धार की भोजशाला में 5 हजार विद्यार्थी अध्ययन करते थे। 1300 आचार्य विद्यादान करते थे। यहां से तैयार होने के बाद विद्वान पूरे आर्यावर्त में हिंदू धर्म का प्रचार और हिंदू समाज का मार्गदर्शन करने का काम करते थे। इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए 1305 में अलाउद्दीन खिलजी ने यहां आक्रमण किया था। इस सर्वे के बाद निश्चित रूप से यहां पहले राजा भोज के काल में इस भोजशाला का जो स्वरूप था, मां सरस्वती मंदिर का जो स्वरूप था वह फिर से प्राप्त होगा।

मुस्लिम पक्षकार बोले शिलालेखों पर उर्दू अरबी-फारसी में लिखा वहीं कमालुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद खान ने बताया कि दरगाह के अंदर जो भी शिलालेख और पत्थर मिल रहे हैं जिन पर उर्दू अरबी और फारसी में लिखा हुआ है।

वास्तविकता तो एएसआई की जांच में ही सामने आएगी जांच के लिए कार्बन डेटिंग होगी। सर्वे के दौरान साफ सफाई फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, लेबलिंग स्केचिंग और ड्राफ्टिंग का काम हुआ है जिससे वे किस समय के हैं यह पता लगाया जा सके। उसके बाद ही ऐसी द्वारा कोर्ट के सामने जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी।



Related