धार: नगर पालिका के सामने गुलमोहर का पेड़ गिरने से महिला की मौत, नाबालिग घायल


धार में नगर पालिका परिसर के सामने एक पुराना गुलमोहर का पेड़ गिरने से महिला की मौत और नाबालिग घायल। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल, जांच जारी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार में नगर पालिका परिसर के सामने मंगलवार सुबह एक पुराना गुलमोहर का पेड़ गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। पेड़ की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग घायल हो गया। हादसे के दौरान कई वाहन भी पेड़ के नीचे दब गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब नगर पालिका परिसर के सामने का पुराना गुलमोहर का पेड़ अचानक गिर गया। उसी समय वृद्धा बतूल बी वहां से गुजर रही थीं और पेड़ के नीचे दब गईं। राहगीरों ने तुरंत उनकी मदद की और जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला

पेड़ गिरने से चाय की दुकान पर काम कर रहा एक नाबालिग अजय पिता रिचू भी घायल हो गया। उसे मामूली चोटें आईं और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर पेड़ के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज

हादसे का दृश्य पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में देखा गया कि जैसे ही पेड़ गिरा, एक युवक ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। पेड़ गिरने से आसपास खड़े कई वाहन भी उसकी चपेट में आ गए।

नगर पालिका की कार्रवाई

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा। भारी भीड़ जमा होने के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया। नगर पालिका कर्मचारियों ने तुरंत पेड़ को हटाने का काम शुरू किया और रास्ता साफ किया।

स्थानीय प्रशासन पर सवाल

घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो चुका था। उन्होंने कई बार इसे हटाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे अनदेखा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।



Related