महिलाओं को फ्री ड्राइविंग सिखाएगा परिवहन विभाग, 30 दिनों की होगी ट्रेनिंग


ट्रेनिंग में महिलाओं को ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी दी जाएगी। वही इस ट्रेनिंग के लिए आने वाली महिलाओं के लिए आवास, भोजन की व्यवस्थाएं भी आईटीआई में नि:शुल्क की जाएंगी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-rto

– हर बैच में रहेंगी 30-30 महिलाएं, बाद में दिया जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस।

धार। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन विभाग महिलाओं को एलएमवी (हल्के मोटरवाहन चालन) की नि:शुल्क ट्रेनिंग धार आईटीआई में दिलवाएगा। इसके लिए 20 जुलाई से नए बैच की शुरुआत की जाएगी, जो कि 30 दिनों तक चलेगी।

बता दें परिवहन विभाग पहली बार धार से ट्रेनिंग की शुरुआत करने जा रहा है, जिसके बाद महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जाएगा।

इस बारे में ज्ञानेंद्र वैश्य का कहना है कि ट्रेनिंग में महिलाओं को ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी दी जाएगी। वही इस ट्रेनिंग के लिए आने वाली महिलाओं के लिए आवास, भोजन की व्यवस्थाएं भी आईटीआई में नि:शुल्क की जाएंगी।

यह ट्रेनिंग नि:शुल्क रहेगी। साथ ही उन्हें ड्राइविंग सिखाई जाएगी। इस ट्रेनिंग को शुरू करने का मकसद केवल जरूरतमंद युवती-महिलाएं यहां से नि:शुल्क ट्रेनिंग लें और खुद के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कर सकें।

इस ट्रेनिंग के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं के आवेदन भी आयेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाली इच्छुक महिलायें आवेदन फॉर्म मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग www.mptransport.org की वेबसाइट से तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र संस्थान आईटीआई कॉलेज, इन्दौर नाका, धार से प्राप्त कर सकती हैं।

निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विधवा / परित्याग तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं कोविड प्रभावित परिवारों की महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

वैश्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस का होगा जिसमें 155 घंटों का व्यावहारिक प्रशिक्षण (थ्योरी और प्रायोगिक) सम्मिलित होगा।

आवेदिका इस आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेज – आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदिका प्रस्तुत करना चाहती हों संलग्न कर दिनांक एक जुलाई से 10 जुलाई की शाम पांच बजे तक बंद लिफाफे पर “अपना नाम, पता एवं विषय – महिला चालक प्रशिक्षण सत्र” लिखकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र संस्थान, आईटीआई कॉलेज, इन्दौर नाका, धार के पते पर प्रेषित कर सकती हैं अथवा उपस्थित होकर जमा कर सकती हैं।

उक्त समयावाधि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात प्रथम चरण में कुल 30 पात्र महिलाओं का चयन साक्षात्कार या दस्तावेज के आधार पर या दोनों आधार पर नियमानुसार चयन समिति द्वारा वरीयता सूची जारी कर किया जायेगा। शेष महिलायें वरीयता क्रमानुसार प्रतीक्षा सूची मे रहेंगी।



Related