जिले में इस समय सोयाबीन की कटाई का काम तेजी से चल रहा है, और इसके चलते मजदूरों की टोली ओवरलोडिंग वाहनों में सफर कर रही है। इसी क्रम में सोमवार रात एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें मजदूरों से भरा तूफान वाहन पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना राजगढ़-पारा मार्ग पर मोहनखेड़ा के पास हुई, जब वाहन का पहिया निकलने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में कुल 36 मजदूर सवार थे, जिनमें 10 नाबालिग भी शामिल थे। मृतकों की पहचान अनिल (21 वर्ष) और मुकेश (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बाग थाना क्षेत्र के झिरपानिया गांव के रहने वाले थे। घायल अजय (20 वर्ष) का इलाज गंभीर हालत में चल रहा है।
लगातार कार्रवाई के बावजूद ओवरलोडिंग जारी
आरटीओ द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक कार्रवाई की गई है। राजगढ़, सरदारपुर, मांडू नाका और धामनोद जैसे क्षेत्रों में चालानी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद चोरी-छुपे ओवरलोड वाहन सड़कों पर निकल रहे हैं। हाल ही में एक बिना परमिट बस का 10,000 रुपये का चालान काटा गया, जबकि एक अन्य बिना फिटनेस प्रमाणपत्र की बस को जब्त किया गया।
आरटीओ अधिकारी ह्रदयेश यादव ने बताया कि अवैध लोडिंग पर लगातार नजर रखी जा रही है और कार्रवाई जारी रहेगी। सोमवार को सरदारपुर में चालानी कार्रवाई के दौरान 4,000 रुपये का चालान भी काटा गया।
अवैध ओवरलोडिंग से हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन लगातार हो रहे हादसे यह दर्शाते हैं कि समस्या गंभीर है और इसके समाधान के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।