धार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने के लिए जनजागरूकता के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसके तहत शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे लालबाग से जनजातीय कार्य विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। यात्रा की अगुवाई एनसीसी दल कर रहा था।
बैंड की धुन पर स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लिए वंदे मातरम और जय हिंद के उद्घोष करते हुए जब शहर की सड़कों से गुजरे तो पूरा शहर देशभक्ति के नारों से गूंजने लगा।
इस यात्रा में बच्चों की हौंसलाफजाई करने के लिए धार विधायक नीना विक्रम वर्मा ने भी सहभागिता की और आजादी के इस अमृत महोत्सव में हर वर्ग को शामिल होने का संदेश दिया।
यात्रा का आयोजन जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन द्वारा किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्राचार्य अमिता वाजपेयी, डीपीसी महेंद्र शर्मा, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, बीआरसी भरत सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल थे।
लालबाग से शुरू हुई यात्रा मोहन टॉकिज, बख्तावर मार्ग, हटवाड़ा, पीपली बाजार, आनंद चौपाटी, धानमंडी, मोहन टॉकिज होते हुए पुन: लालबाग पहुंची। लालबाग में यात्रा का समापन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की सहभागिता रही।