मांगोद-मनावर मार्ग स्थित टोल टैक्स पर लूट एवं डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ाए तीन बदमाश


तीन अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, पकड़े गए बदमाश पुराने अपराधी। पकड़े गए बदमाशों से तीन मोटरसाइकिल और तीन देसी कट्टे बरामद।


DeshGaon
धार Published On :
gandhwani police station

धार। धार पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली की कुछ बदमाश गंधवानी थाना क्षेत्र के जीराबाद स्थित मांगोद-मनावर मार्ग पर स्थित टोल एवं पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने करवाई के लिए गंधवानी पुलिस को मौके पर भेजा। थाना प्रभारी राम सिंह राठौर एवं जीराबाद चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया द्वारा क्षेत्र में नाकेबंदी की गई तो पुलिस को टोल जीराबाद में नाके के पास नाले में बदमाश मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखाई दिए।

चौकी प्रभारी गुलाब भयड़िया की टीम ने पीछा किया तो तीन बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। वहीं तीन अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

जीराबाद चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राजेश पिता दिलीप उच्चावरे निवासी जामली, जितेंद्र पिता सरदार मंडलोई निवासी बेकलिया, करण पिता नारायण मंडलोई निवासी बेकलिया से तीन 12 बोर के देसी कट्टे, जिंदा कारतूस, एक आरी, एक टॉर्च, एक लट्ठ, एक धारदार फालिया, 200 रुपये नगद व गंधवानी जीराबाद क्षेत्र में चोरी हुई तीन बाइक बरामद हुई है।

इनके पास से चोरी की हुई बिना नंबर की एक पल्सर, एक होंडा शाइन व एक हीरो होंडा सिटी डीलक्स बरामद की गई है। तीन अन्य साथी अरुण पिता कैलाश भिलाला निवासी कटारपुरा, कालू पिता सोभान भील निवासी धामाखेड़ी, नागरु उर्फ नगर सिंह निवासी धामाखेडी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

सभी बदमाश गंधवानी थाना क्षेत्र के रिकॉर्डेड बदमाश बताए जा रहे हैं। गंधवानी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 399, 402, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Related





Exit mobile version