धारः बस स्‍टैंड क्षेत्र से पुलिसकर्मी के बेटे के पास मिली तीन किलो गांजे की बड़ी खेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार


200 रुपये में पुड़िया बनाकर बेचता था आरोपी, मांडू रोड पर हुई लूट के बाद से था पुलिस की नजर में।


DeshGaon
धार Published On :
dhar smack caught

धार। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

आरोपी शहर में मादक पदार्थ बेचने के लिए गांजा लेकर आया था, जिसकी खबर मंगलवार की सुबह ही पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बस स्टैंड पहुंची, जहां एक गुमटी के पास एक बोरी लेकर युवक खड़ा था।

पुलिस टीम को देखकर युवक बोरी छोड़कर मौके से भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने भी युवक के पीछे दौड़ लगा दी व रोहित पिता जय सिंह भाबर को गिरफ्तार करके थाने ले आई, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। थाने की कार्यवाही पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में दो दिन पहले बदनावर पुलिस ने स्मैक के साथ युवकों को पकड़ा था।

अब धार शहर में गांजे को लेकर कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के अनुसार एक युवक के बस से अवैध मादक पदार्थ लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी, इसी आधार पर रोहित भाबर को गिरफ्तार किया गया।

युवक बोरी में तीन किलो गांजा लेकर आया था, जिसे जब्त कर लिया गया है। रिमांड लेकर आरोपी से गांजा के परिवहन को लेकर पूछताछ होगी, ताकि अवैध गतिविधि से जुड़े पूरे रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

गांजे के साथ आरोपी रोहित भाबर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में उनि अशोक लहरी, आरक्षक अरविंद, रामनरेश की भूमिका उल्लेखनीय रही।

200 व 500 रुपये में गांजा और स्‍मैक बेचता था आरोपी –

कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रोहित शहर में लोगों को मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। आरोपी गांजे की पुड़िया 200 रुपये व स्मैक की पुड़िया 500 रुपये में बेचता है।

इसके लिए अन्य क्षेत्रों से मादक पदार्थ लेकर आता था। आरोपी रोहित के पिता पुलिस विभाग में ही पदस्थ हैं। इसी कारण ही अभी तक रोहित की गतिविधियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही थी।

बीते दिनों पुलिस ने देदला फाटे पर हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया था, तब यह बात सामने आई थी कि युवकों ने नशा करके घटना को अंजाम दिया था। साथ ही नशे की पुड़िया रोहित के माध्यम से ही लेकर आने की बात कही थी जिसके बाद से ही रोहित पर पुलिस की नजर थी।


Related





Exit mobile version