धारः सीएमएचओ की कार दुर्घटनाग्रस्त, बीएमओ सहित तीन घायल, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल


वाहन चालक का स्टेयरिंग पर से नियंत्रण हट गया व वाहन पांच पलटी खाते हुए खेत में जाकर उलट पलट गया। खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने कांच तोड़कर तीनों को बाहर निकाला।


DeshGaon
धार Published On :
dhar cmho vehicle accident

धार। ग्राम बोधवाड़ा के समीप फोरलेन पर सीएमएचओ का वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके कारण वाहन में सवार तीन लोगों को चोटें पहुंची।

इस वाहन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का ही एक और वाहन अन्य कर्मचारी को लेकर धार आ रहा था जिसके माध्यम से ही घायल धार जिला अस्पताल पहुंचे।

हादसे की सूचना मिलने के बाद ही कलेक्टर डॉ. पंकज जैन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर तीनों घायलों का एक्सरे करवाने के साथ ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

तीन घायलों में तिरला के बीएमओ डॉ. एके पटेल को कंधे पर फ्रैक्चर होने के चलते भर्ती कर लिया गया है। दअरसल कलेक्टर बुधवार दोपहर को तिरला जनपद क्षेत्र के निरीक्षण पर थे।

dhar bmo injured

इस दौरान कलेक्टर के साथ क्षेत्र का प्रशासनिक अमला भी मौजूद था। दो घंटे चले निरीक्षण के बाद कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला धार की ओर लौट रहा था।

इस दौरान तिरला अस्पताल पर सीएमएचओ डॉ. शिरिष रघुवंशी कुछ देर रुक गए तथा थोड़ी देर बाद ही धार कार्यालय आने के लिए अपने वाहन से निकले। सीएमएचओ रघुवंशी के साथ तिरला के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. एके पटेल सहित वाहन चालक राजू शिवले आ रहे थे।

तिरला फोरलेन पर सीएमएचओ का वाहन क्रमांक एमपी-11 सीसी-4229 के पास में एक ट्रक चल रहा था, तभी चालक राजू ने वाहन आगे निकालने का प्रयत्न किया तो ट्रक ने दूसरी ओर गाड़ी दबाई।

इसी दौरान वाहन चालक का स्टेयरिंग पर से नियंत्रण हट गया व वाहन पांच पलटी खाते हुए खेत में जाकर उलट पलट गया। खेतों पर मौजूद ग्रामीण सबसे पहले मदद के लिए वाहन के पास आए थे, जिसके बाद कांच तोड़कर तीनों को बाहर निकाला गया।

इसके बाद सीएमएचओ सहित वाहन में सवार दोनों को निजी वाहन से धार लेकर पहुंचे थे। इधर हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग का अमला जिला अस्पताल में सीएमएचओ सहित बीएमओ को देखने पहुंचा था।



Related