धार में तीन दिवसीय डांडिया रास 2022 की शुरुआत, अंतिम दिन आएंगी एक्ट्रेस दीपशिखा


धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने परिवार समेत शामिल होकर किया आयोजन का विधिवत शुभारंभ, पहले दिन रही गरबों की धूम।


DeshGaon
धार Published On :
dhar sp durga puja

धार। हर साल नवरात्र के दौरान गरबे का नशा युवाओं पर जम कर चढ़ता है। कोरोना महामारी के शिथिल हो जाने के दो साल बाद शहर में हर साल की तरह इस साल भी गरबा महोत्सव 2022 का आगाज हो गया है, जिसकी धूम पूरे शहर में मची हुई है।

बढ़-चढ़ कर लोग हिस्सा ले रहे हैं। रविवार दो अक्टूबर को धार के कांति पैलेस परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चांदनी रात और गुजराती गानों की धमक के साथ सैकड़ों कदम थिरकते रहे।

धार में डांडिया रास 2022 गरबा महोत्सव के तहत कार्यक्रम की शुभारंभ माता के आरती पूजन के साथ हुआ। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिवार समेत डांडिया रास महोत्सव में शामिल हुए।

एसपी सिंह व समिति के सदस्यों ने माता की आरती करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। एसपी ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि धार में गरबे का आयोजन हर जगह पर होता है, लेकिन पारिवारिक गरबा महोत्सव का अपना अलग महत्व होता है।

शहर में इस तरह के सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए। एसपी सिंह के साथ ही सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, कोतवाली टीआई समीर पाटीदार भी वहां उपस्थित थे।

इस परिसर में पहले दिन ही गरबा प्रेमियों और भक्तों का उल्लास, प्रेम और भक्तों की अनुभूतियां देखने को मिलीं। जहां एक तरफ युवतियां रंग-बिरंगी घाघरा-चोली, लहंगे, पारंपरिक कठियावाड़ी चोली-चुन्नी और आर्टिफिशियल जेवर पहने ठुमकती नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ युवक गुजरात के पारंपरिक रंगबिरंगी धोती-कुर्ता, केड़िया और ट्रेडिशनल अलादीन ड्रेस व पगड़ी पहने, हाथों में रंग बिरंगे सजे हुए डांडिया लिए नजर आये।

युवक हो या युवती, यहां हर एक में सिर्फ गरबा प्रेमी ही नजर आ रहे थे। सभी गरबा प्रेमियों ने हाथों में डांडिया थामकर प्रतिभागियों के साथ गरबा किया।

असामाजिक तत्वों का प्रवेश निषेध, पुरस्कार वितरण हुआ –

धार के कांति पैलेस गार्डन में डांडिया रास 2022 का आयोजन फ्यूचर आइस, अंबिका इवेंट, गौरी इवेंट समेत कैटरिंग सर्विस द्वारा किया जा रहा है। समिति के बलराम घाटिया ने बताया कि सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व असामजिक गतिविधियां नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए परिसर में प्रवेश के लिए पास की सुविधा रखी गई है।

न्यूनतम शुल्क में पास की तीन श्रेणियां हैं जिसमें कपल एंट्री, फैमिली पास, सिंगल पास के माध्यम से दी जा रही है। फैमिली पास में परिवार के चार सदस्यों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

असामाजिक तत्वों का प्रवेश निषेध है। बलराम घाटिया ने बताया कि आयोजन के पहले दिन 10 अलग-अलग पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में ओपन गरबे का भी आयोजन किया गया जिसमें गरबा देखने आए लोगों ने भी गरबे का आनंद लिया।

deepsikha nagpal

अंतिम दिन शामिल होंगी दीपशिखा नागपाल –

समिति के ऋतिक चावड़ा ने बताया कि आयोजन के अंतिम दिन 4 अक्टूबर को डांडिया रास महोत्सव 2022 में फिल्म अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल सम्मिलित होने आ रही हैं जिन्हें देखने बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के अंत में दीपशिखा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ गरबा प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का आयोजन बलराम घाटियां, ऋतिक चावड़ा, अनुराग गुप्ता, भीमा किराड़े द्वारा किया जा रहा है।



Related