धार। ओद्यौगिक नगरी पीथमपुर में कंपनियों में चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। सेक्टर 1 थाना क्षेत्र स्थित आइशर मोटर कंपनी से इंजन के पार्ट्स चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने लोडिंग रिक्शा और चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।
आइशर कंपनी के अधिकारियों ने बीते दिनों कंपनी से सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। चोरों ने कंपनी से लाखों रुपये का इंजन का सामान चुराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बारीकी से जांच की, इसमें पुलिस को सफलता मिली और तीन चोर को अपनी पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ की, तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया।
6 लोगों ने चोरी को दिया अंजाम –
आइशर मोटर चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि छह सदस्यों के गिरोह ने इस चोरी को अंजाम दिया था। इसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया और तीन फरार हैं। चोरों से चोरी में इस्तेमाल किए गए ऑटो सहित इंजन के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
आयशर कंपनी में करीब 10 लाख की चोरी की घटना होने से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस देवेन्द्र पाटीदार के द्वारा सीएसपी पीथमपुर एवं थाना प्रभारी सेक्टर-1 को निर्देशित कर पुलिस टीम गठित की गई जिसके द्वारा कंपनी एवं कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों अजय पिता गोवर्धन सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी धींगरखेडा कमलापुर जिला देवास हा.मु. रायल रेसीडेंसी कालोनी किशनगंज इन्दौर, प्रदीप पटेल पिता धनसिंह पटेल उम्र 33 साल निवासी ग्राम छबारा जिला नरसिंहपुर हा. मु. हाऊसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर, दीपक लोनी पिता मथुराप्रसाद लोनी उम्र 29 साल निवासी शांतीनगर महू गांव जिला इन्दौर को पकड़ा गया।
इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर आयशर कंपनी मे चोरी करना स्वीकार किया।
पकड़े गये आरोपियों से चोरी गया माल बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त लाल रंग का लोडिंग ऑटो क्रमांक MP09 LR 5238 जिससे चोरी की गई थी जब्त किया गया है।
यह माल ले गए थे चोर –
आयशर कंपनी के हेड गार्ड सुनिल बोरासी पिता मडुलाल बोरासी ने थाने आकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 27 मार्च को आयशर कंपनी से एक लाल रंग के ऑटो मे रखकर स्ट्रॉन्ग रूम मे रखे 8 कार्टून माल चोरी गये हैं। उक्त बक्सों में असेम्बली क्लच मास्ट के 4 बॉक्स जिनमें लगभग 70 पीस हैं। कीमती लगभग 85 हजार रुपये इन्जेक्टर पार्ट के बॉक्स जिसमें लगभग 50 पीस है कीमती लगभग साढ़े सात लाख रुपये से अधिक के कम्बो ऑइल फिल्टर के 3 बॉक्स जिसमें लगभग 60 नग हैं कीमती लगभग 106440 रुपये कुल कीमती 942888 रुपये का माल चुरा लिया गया है।
कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि घटना में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। रिपोर्ट पर थाना सेक्टर-1 पीथमपुर पर अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 380,381 का पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इनका रहा योगदान –
घटना मे शामिल अन्य आरोपियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। चोरी के प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक लोकेश सिंह भदौरिया, ज्योति पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, केके परिहार, मनीष चौहान, आर.463 सूरज, आर. 520 आकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा पुलिस टीम को नगद ईनाम से सम्मानित करने की घोषणा की गई।