ढाबे और दुकानों को निशाना बनाकर नगदी के साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए चोर


बेखौफ चोर पुलिस को दे रहे खुली चुनौती, रहवासियों में डर का माहौल, दो महीनों में एक दर्जन से अधिक चोरियों की वारदात, चैन स्‍नैचिंग के आरोपी भी पकड़ से दूर।


DeshGaon
धार Published On :
dhar smart thief

धार। नौगांव थाना अंतर्गत क्षेत्र में बेखौफ चोर पुलिस को लगातर खुली चुनौती दे रहे हैं। चोर बंद मकान और दुकान को निशाना बना रहे हैं। चोरों ने पिछले 2 माह में एक दर्जन से अधिक चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है।

बीती रात भी चोरों ने पुराने आरटीओ कार्यालय के पास एक होटल और दो दुकानों को निशाना बनाकर यहां से हजारों रुपये नगदी लेकर फरार हो गए।

इन बदमाशों का तरीका इतना स्‍मार्ट है कि पुलिस भी इन तक नही पहुंच पा रही है, ये चोर वारदात के बाद घर या दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी अपने साथ ले जाते हैं।

क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से रहवासियों में डर का माहौल है। पूर्व में हुई चोरियों की वारदातों में भी अभी पुलिस खाली हाथ है।

ढाबे का ताला तोड़कर ले गए नगदी –

नौगांव के पुराने आरटीओ के समीप बने अर्पित पलसिया के अप्‍पू दा ढाबा को चोरों ने निशाना बनाकर शटर में लगा ताला तोड़ा और गल्‍ले में रखी 4500 रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए, जिसके बाद समीप की सीमेंट दुकान भगवती ट्रेडर्स में धावा बोलकर चोर नगदी चुराकर फरार हो गए।

चोरी के साथ चोर दुकानों में सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए जिससे पुलिस को चोरों तक पहुंचने में काफी मशक्‍कत करना पड़ रही है।

चैन स्‍नैचिंग की घटना के आरोपी भी पकड़ से दूर –

नौगांव के बंदीछोड़ मार्ग पर शादी समारोह से लौट रही महिला के गले से झपट्टा मारकर लाखों रुपये का सोने का हार छीनने वाले बदमाश भी पुलिस पकड़ से दूर हैं।

पुलिस टीम बनाकर जांच करने की बात कर रही है। पूर्व में रामकृष्‍ण नगर और भाजी बाजार क्षेत्र में हुई चोरियों की घटनाओं में भी पुलिस खाली हाथ है।

नौगांव थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि

अभी मुझे इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है। थाने पर आवेदन आता है तो दिखवाता हूं। चैन स्नेचिंग के मामले में टीम काम कर रही है। एक-दो दिन में सफलता की उम्मीद है।


Related





Exit mobile version