आखिरी दिन नेताओं का रहा जमावड़ा, 157 अभ्यार्थियों ने जमा कराए अपने फॉर्म


सुबह से शाम तक लगी रही कलेक्ट्रेट में नेताओं की भीड़, 10 जून है नाम वापसी की अंतिम तारीख, इसके बाद स्पष्ट होगी स्थिति।


DeshGaon
धार Published On :
last day of nomination

धार। पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन बड़ी संख्या में नेताओं का जमावड़ा कलेक्टोरेट में रहा। इस दौरान करीब 157 से अधिक नामांकन फार्म जमा हुए है।

हालांकि फार्म की जांच के बाद ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी होने के कारण आधिकारिक आंकड़ा रात तक भी जारी नहीं किया गया था। इसके तहत शनिवार तक 65 फार्म जमा हो चुके थे जबकि सोमवार देर शाम तक 157 फार्म जमा होने की जानकारी थी।

फार्म ऑनलाइन की प्रक्रिया जारी होने के कारण आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। इस बार पंचायत चुनाव में सबकी निगाहें नालछा वार्ड-14 पर रहने वाली है।

अनारक्षित सीट होने के कारण इस पर अंतिम दिन तक 21फार्म जमा हो चुके थे। जिले की सभी २8 सीट में से 14 नंबर सीट एक मात्र ऐसी सीट है, जहां 21 नामांकन फार्म जमा हुए है। इनमें भाजपा की तरफ से जमा होने वाले फार्म की संख्या सबसे अधिक है।

भाजपा समर्थित पूर्व जिपं सदस्य कल्याण पटेल, मंडल अध्यक्ष दिग्ठान बद्री पटेल के अलावा अशोक जाट, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष कामरेड यादव, राकेश मीणा सहित कुछ अन्य फार्म जमा हुए है।

जबकि कांग्रेस की तरफ से पूर्व जिपं अध्यक्ष मनोज गौतम का आवेदन जमा हुआ है। इनके अलावा कांग्रेस से जुड़े अरूण दरबार व राजेंद्र बुंदेला का भी फार्म आया है। नाम वापसी 10 जून के बाद होना है, ऐसे में नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


Related





Exit mobile version