धार। शहर की कृषि उपज मंडी स्थित एक गोडाउन में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर तिजोरी में रखी 13 लाख रुपये की नकदी चुरा ली।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि गोडाउन के अंदर से बदमाश सिर्फ नगदी ही लेकर गए हैं। ऐसे में रेकी की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
चोरी के बाद जब मामले की जांच करने के लिए पुलिस पहुंची तो नगदी का जो आंकड़ा सामने आया है, वह भी होश उड़ाने वाला है। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कृषि उपज मंडी स्थित महेंद्र खंडेलवाल नाम से संचालित होने वाली फर्म के गोडाउन पर बदमाशों ने धावा बोला।
यह गोडाउन कृषि उपज मंडी प्रांगण क्रमांक 2 में स्थित है, जहां पर बदमाशों ने ताले तोड़ कर अंदर रखी अलमारी और तिजोरी को तोड़ा और अंदर रखी नकदी लेकर गए। नगदी का आंकड़ा करीब 13 लाख के आसपास बताया जा रहा है।
पुलिस ने किया मुआयना –
घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड को लाया गया।
डॉग स्क्वॉयड भी मंडी की बाउंड्रीवॉल के पास खेतों के रास्ते होकर साईंधाम कॉलोनी की तरफ जाते हुए देखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मजदूरों और हम्माल की रकम –
फर्म के संचालक संदीप यादव ने बताया कि हर रविवार को 500 मजदूरों को हफ्ता बांटना होता है इसलिए रकम दुकान में रखी थी। सुबह रविवार होने के कारण दिन भर मजदूरों और हम्माल का हिसाब होता है।
फरियादी द्वारा एफआईआर में दुकान में करीब 13 लाख रुपये की रकम होने की बात कही गई है, जिसे बदमाश लेकर गए हैं।
सूत्रों व बाजार में चर्चा है कि यह राशि किसी दूसरे काम की भी हो सकती है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि यह रकम कैसी थी।
फरियादी ने एफआईआर में बताया है कि संदीप (31 साल) पिता गोपाल यादव जाति गवली निवासी छत्रीपुरी धार व भाई लखन यादव के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अनाज मंडी भोजशाला के पास मंडी परिसर मे दुकान नम्बर 14 संचालित करता हूं। दिनांक 17 दिसंबर को मैं शाम को करीबन 06.30 बजे दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था।
दुकान में दिनांक 17 दिसंबर को मैंने बैंक से आठ लाख रुपये कैश निकाले तथा पांच लाख रुपये मेरे छोटे भाई लखन ने बैंक से निकालकर अपनी दुकान मे रखी अलमारी मे रख दिये थे तथा अलमारी को ताला लगा दिया था।
दिनांक 18 दिसंबर को मैं सुबह करीब नौ बजे जब दुकान खोलने पहुंचा था। दुकान खोलकर जैसे अंदर घुसा तो देखा कि मेरी अलमारी का ताला टूटा पड़ा है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
अलमारी में रखी नोटों से भरी थैली नहीं दिखी। फिर मैंने पीछे जाकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से पास वाली दुकान के शटर के सहारे उपर चढ़कर चद्दर उठाकर अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखे कुल 13 लाख रुपये नगदी चुराकर ले गया है।
मंडी में कैमरे चालू, पीछे के रास्ते अंदर आये चोर –
मंडी में चोरी के लिए पीछे के रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर अंदर आये थे। बता दें कि मंडी में लगे कैमरे चालू हैं। मंडी में अलग-अलग पाली में कर्मचारी की ड्यूटी लगती है ।
कर्मचारी रात में वहीं रहते हैं। पीछे की साइड होने के चलते चोरों ने इसका फायदा उठाकर चोरी की। दुकान की दीवार और पीछे लगी शटर के बीच में दो फिट से ज्यादा जगह खुली थी जिसका फायदा चोरों ने उठाया और अंदर घुसे।
दुकान के पीछे केबल है, उसका सहारा लेकर चोर ऊपर की ओर गए व चोरी के वक्त रस्सी का भी उपयोग हुआ है। चोर चोरी के दौरान उपयोग की गई सामग्री को मौके पर ही छोड़कर भाग गए।
टीम बनाई गई है –
मंडी में हुई चोरी को लेकर पुलिस की टीम बनाई गई है। डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा – समीर पाटीदार, कोतवाली टीआई, धार