अनाज मंडी में हुई चोरी का पर्दाफाशः कर्मचारी ने ही करवाई थी चोरी, 16 लाख बरामद


जिसके यहां काम करते थे उसी के यहां करवाई चोरी। अनाज मंडी में हुई चोरी का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा। दो आरोपियों को हिरासत में लिया, दो की तलाश जारी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar theft case solved

धार। शहर की अनाज मंडी में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। इस मामले में फरियादी संदीप यादव के यहां काम करने वाले एक युवक ने ही गोदाम में चोरी की थी।

युवक ने उधारी से तंग आकर अपने साथी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी में फरियादी ने पुलिस को जितनी रकम चोरी होना बताई थी, उससे कहीं अधिक चोरों से बरामद हुई है।

जितनी रकम बरामद हुई है उसका हिसाब फरियादी खुद पुलिस को नहीं दे पाए थे, जो आने वाले दिनों में जांच का विषय हो सकता है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने चोरी का खुलासा किया। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पाटीदार सहित सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे, कोतवाली टीआई समीर पाटीदार व अन्य लोग मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल पिता राजु खराड़ी निवासी गंजीखाना ने चोरी का षड्यंत्र रचा और साथी रोहित राणा निवासी चिटनीस चौक, हिमांशु मराठा व लोकेश हारोड़ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने राहुल खराड़ी और रोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हिमांशु और लोकेश की तलाश में जुटी हुई है।

यह था घटनाक्रम –

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17-18 दिसंबर के दरमियानी रात अनाज मंडी परिसर स्थित फरियादी संदीप पिता गोपाल यादव जाति गवली निवासी छत्रीपुरा धार की दुकान नंबर 14 में अज्ञात नकबजनों द्वारा दुकान के पीछे स्थित लोहे के चादर व दीवार की दरार से दुकान के भीतर घुस कर, दुकान में रखी अलमारी के अंदर रखे हम्मालों व काम करने वालों को भुगतान करने के लिए रखे 13 लाख की नगद राशि, बहीखाता व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अलमारी तोड़कर चुराकर ले गये थे।

फरियादी संदीप यादव की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली धार में भादवि की धारा 457 व 380 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

प्रकरण में विवेचना के दौरान फरियादी के पिता गोपाल यादव द्वारा भी दुकान मे बनी अलमारी में अपने द्वारा भी नगद राशि पांच लाख 86 हजार रुपये थैली में रखना बताया गया था। इस प्रकार प्रकरण में कुल राशि 18 लाख 86 हजार रुपये अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करना पाया गया।

मुखबिर तंत्र किया गया सक्रिय –

प्रकरण में फरियादी संदीप यादव के यहां काम करने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी गयी। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। संदेहियों से लगातार पूछताछ व खर्चों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के दौरान मुखबिर से विश्वसनीय सूचना मिली कि फरियादी संदीप यादव के यहा काम करने वाला राहुल खराड़ी निवासी गंजीखाना धार पिछले कुछ दिनों से लोगों से उधार रुपये की मांग कर रहा है तथा उक्त घटना उसके द्वारा ही करवाई गई है।

उक्त जानकारी से संदेही राहुल खराड़ी को उसके साथी रोहित राणा निवासी चिटनीश चौक धार के साथ पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें राहुल (29 वर्ष) पिता राजू खराड़ी निवासी गंजीखाना धार द्वारा रुपयों की जरूरत होने व अपने साथी रोहित (25 वर्ष) पिता रणधीर सिंह राणा निवासी चिटनीस चौक, लोकेश पिता प्रहलाद हारोड़ निवासी नौगांव व हिमांशु पिता संजय मराठा निवासी खारीबावड़ी चिटनीश चौक धार के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

मुख्य आरोपी राहुल पिता राजु खराड़ी द्वारा उक्त घटना के लिए योजना बनाई गई तथा शनिवार की रात में अनाज मंडी प्रांगण सुनसान हो जाने के बाद रात में उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार किए गए चोरी के आरोपी राहुल खराड़ी एवं रोहित राणा से प्रकरण में चोरी गए नगदी 18 लाख 86 हजार में से 16 लाख रुपये नगद बरामद किये गए तथा फरार आरोपी हिमाशु मराठा एवं लोकेश हारोड़ की तलाश हेतु टीम रवाना की गई है।

इनका रहा मुख्य रूप से योगदान –

इस कार्रवाई में टीआई समीर पाटीदार, एएसआई नीलेश यादव, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह तोमर, सुनील यादव, आसिफ शेख, आरक्षक प्रदीप पाटिल, रामनरेश यादव, अरविंद चौहान, प्रभु परमार व साइबर क्राइम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, एएसआई भेरू सिंह देवड़ा व आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा।


Related





Exit mobile version