54 करोड़ अधिक राजस्व पाने का लक्ष्य 72 दुकानों की नीलामी से मिले 41 करोड़


जिले में अभी भी 16 दुकानों की नीलामी शेष , 2 एकल समूह पर 4 मार्च को खुलेगी लॉटरी , शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल होने की पूरी उम्मीद


आशीष यादव
धार Published On :

धार। जिले में शराब का ठेके से शासन को नवीन वित्तीय वर्ष में एक बार फिर लाईसेंस नवीनीकरण के माध्यम से करोड़ों रुपए की आय बढ़ी है। सोमवार को 72 दुकानों की नीलामी से करीब 41 करोड़ रुपए का राजस्व गत वर्ष की तुलना में अधिक मिला है। गत वर्ष यह 72 दुकानें 229 करोड़ रुपए में नीलाम की गई थी।

इस वर्ष करीब 270 करोड़ रुपए में लाईसेंस का नवीनीकरण किया गया है। 10 एकल समूहों में ऐसे 8 समूहों ने लाईसेंस नवीनीकरण में रूचि दिखाई है। 2 एकल समूहों के लिए 16 दुकानों की नीलामी लॉटरी के माध्यम से 4 मार्च को की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष करीब 302 करोड़ रुपए जिले की समस्त देशी – विदेशी मदिरा दुकान की नीलामी से हासिल हुए थे। इस वर्ष लाईसेंस नवीनीकरण से 356 करोड़ पाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 270 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल हो चुका है। शेष लक्ष्य हासिल करने के लिए 16 दुकानों की नीलामी पर विभाग का ध्यान केन्द्रित है।

सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2022-23 की अवधि के लिए शराब ठेके की नीलामी के लिए 10 एकल समूहों में 8 एकल समूहों ने करीब 72 शराब दुकानें जिसमें 51 देशी और 21 विदेशी मदिरा की दुकानों को लेने के लिए नवीनीकरण आवेदन प्रस्तुत किए थे।

नीलामी की प्रक्रिया कलेक्टर जिला धार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत तथा सहायक आयुक्त आबकारी की सदस्यता समिति के समक्ष 28 फरवरी को पूर्ण की गई।

16 दुकानों की नीलामीः 4 को होगी सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा ने बताया कि नवीनीकरण प्रक्रिया में शेष रहे 2 एकल समूहों की दुकान नीलामी लॉटरी माध्यम से 4 मार्च को जिला समिति के समक्ष की जाएगी।

12 देशी और 4 विदेशी कुल 16 दुकानों के लिए आरक्षित मूल्य 86 करोड़ 18 लाख 3 हजार 64 रुपए रखा गया है । इसके लिए सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से 1 मार्च से 4 मार्च 12 बजे तक आवेदन पत्रों का विक्रय किया जाएगा। लॉटरी 4 मार्च को ही दोपहर 1 बजे खोली जाएगी। प्राप्त लॉटरी आवेदनों पत्रों का निराकरण जिला समिति द्वारा अपराह्न 4 बजे किया जाएगा ।

कार्यालय से लें आवेदन पत्रः यशवंत धनोरा ने बताया कि लॉटरी आवेदन पत्र द्वारा निष्पादित की जाने वाली देशी- विदेशी मदिरा दुकानों / एकल समूहों की सूची, आरक्षित मूल्य देय धरोहर राशि, मादक द्रव्यों की खपत एवं डयूटी की दर, लॉटरी आवेदन फार्म क्रय करने, भरने तथा जमा करने की प्रक्रिया तथा मय आवश्यक जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जिला धार से अवकाश के दिनों सहित किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है ।


Related





Exit mobile version