धार। शहरवासियों को नए बस स्टैंड के लिए अभी ओर इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि बस स्टैंड निर्माण के लिए बुलवाए गए टेंडर की तकनीकी बीड कैंसल हो गई है। ऐसे में दोबारा नए सिरे से टेंडर जारी करना पड़े हैं।
नगरपालिका ने गुरुवार को टेंडर रिकॉल कर दिए हैं। अब 25 अगस्त तक निर्माण एजेंसी इसमें हिस्सा ले सकती हैं जबकि 12 सितंबर को टेंडर ओपन होना है।
गौरतलब है कि 5 करोड़ की लागत से पुराने बस स्टैंड को जमींदोज कर नया बस स्टैंड बनाया जाना है जिसमें यात्री प्रतीक्षालय, शॉपिंग कॉम्पलेक्स सहित बसों के आने-जाने के लिए दो अलग-अलग इंट्री रूट बनाया जाना प्रस्तावित है।
साथ ही बस स्टैंड परिसर को भी बढ़ाने का प्रस्ताव है। दरअसल वर्तमान में जो बस स्टैंड कैंपस है, वह काफी छोटा है। इस कारण बसों की आवाजाही के दौरान यात्रियों और लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है।
नगरपालिका ने किया टैंडर रिकॉल –
इधर जुलाई में नगरपालिका ने बस स्टैंड निर्माण के लिए टेंडर जारी किए थे। इसमें खरगोन की एक निर्माण कंपनी ने भाग लिया था। सिंगल टेंडर होने के कारण तकनीकी बीड स्वीकृति के लिए फाइल सहायक संचालक नगरीय प्रशासन विभाग इंदौर को भेजी थी। जहां तकनीकी बीड कैंसल होने के बाद नए सिरे से टेंडर जारी करना पड़े हैं।
बस स्टैंड प्रोजेक्ट के टेंडर में प्राप्त तकनीकी बीड कैंसल हो गई है। इस कारण दोबारा टेंडर जारी किए गए हैं। – निशिकांत शुक्ला, सीएमओ, नगरपालिका (धार)
0.8 हेक्टेयर में है प्रस्तावित –
नया बस स्टैंड 0.8 हेक्टेयर में बनकर तैयार होगा। इसके लिए पुलिस विभाग से जमीन ली गई है। हालांकि शुरुआत में बनाई गई बस स्टैंड की डीपीआर में 12.88 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, लेकिन शासन ने मार्च-2022 को जारी की गई स्वीकृति में प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ 5 करोड़ रुपये की ही स्वीकृति दी है। डीपीआर की रकम में आधी से ज्यादा कटौती कर दी गई है। हालांकि इसे दो फेज में करने की बात कही जाती रही है।
सीएम शिवराज ने की थी घोषणा –
18 मार्च 2021 को धार में रोटरी क्लब मैदान पर ग्रामोदय अभियान में पधारे सीएम शिवराज सिंह चौहान को धार विधायक नीना वर्मा ने धार बस स्टैंड प्रोजेक्ट स्वीकृत करने की मांग कर डीपीआर सौंपी थी। इस पर मंच से सीएम ने इसे मंजूर करने की घोषणा की थी। नगरीय प्रशासन विभाग ने मार्च-2022 को प्रोजेक्ट स्वीकृत करते हुए 5 करोड़ रुपये की मंजूरी जारी कर दी थी।
बड़े रूट का ट्रैफिक
रूट आगमन (बसों की संख्या)
धार-इंदौर 172
धार-राजगढ 42
धार-मांडू-खरगोन 34
धार-रतलाम 28
कुल 276
छोटे रूट का ट्रैफिक
रूट आवगमन (बसों की संख्या)
धार-गरड़ावद 8
धार-सलकनपुर 8
धार-नीमखेड़ा 12
अन्य 4
कुल 32