धार। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ज़िला धार एवं एसडीओपी कुक्षी एवी सिंह के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
शासन द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान में बुधवार को टांडा पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि ग्राम जाली में पंचायत फ़लिया में आरोपी रमेश पिता कुवर सिंह भिलाला निवासी जाली व राकेश पिता थावरिया भिलाला निवासी मुहाजा ने पुराने शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में बीयर व अंग्रेज़ी शराब की पेटियां छिपाकर रखी हैं।
आरोपी रमेश वहीं पर किराना दुकान संचालित करता है। टांडा पुलिस द्वारा सूचना के बाद दबिश दी गई जिसके दौरान ही पुलिस को आता देख आरोपी खेत में भाग गए।
पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया लेकिन आरोपी खेत में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। भागने वाले आरोपियों की पहचान हमराह पंचान सुर सिंह के द्वारा की गई और उसके द्वारा बताया गया कि भागने वाले आरोपी रमेश कुवर सिंह व राकेश थावरिया हैं।
पुलिस द्वारा कुल 532.18 बल्क लीटर अंग्रेज़ी शराब, जिसकी क़ीमत क़रीबन एक लाख 42 हज़ार रुपये आंकी गई है, जब्त की गई है। पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं पुलिस द्वारा पुराना शासकीय प्रा.वि. भवन किसके आधिपत्य में है इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय वास्केल के साथ सहायक उपनिरीक्षक कीर्तन सिंह नायक, आरक्षक अंकित, भानु प्रताप सिंह, सैनिक बहादुर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।