टांडा पुलिस ने इंदौर के बड़गौंदा में राइफल डकैती कांड के फरार आरोपी सोमला पकड़ा


65 हजार रुपये था इनाम। धार, इंदौर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी व गुजरात पुलिस को थी सोमला की तलाश।


DeshGaon
धार Published On :
tanda police

धार। टांडा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए कुख्यात बदमाश सोमला व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। सोमला कुख्यात बदमाश है, जिस पर 65 हजार रुपये का इनाम है।

पांच जिलों सहित गुजरात पुलिस को सोमला की तलाश थी। सोमवार को डकैती की फिराक में बैठे सोमला को टांडा पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में फरारी, स्थायी वारंटी बदमाशों, इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी के तहत एएसपी देवेंद्र पाटीदार व एसडीओपी कुक्षी दिलीपसिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में कुख्यात बदमाश सोमला पिता बदनसिंह निवासी कदवाल-बोरी तथा उसके एक साथी अंबाराम पिता गंगाराम निवासी गातला-टांडा को पकड़ने में टांडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

दो टीम बनाकर की घेराबंदी –

24 जुलाई को टांडा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश टांडा-आंबासोटी घाट पर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर टांडा पुलिस द्वारा घाट पर लूटपाट, डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों की घेराबंदी करने व पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गई।

दोनों टीम योजनानुसार आरोपियों की पकड़ने के लिए घाट पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देखकर दो बाइक से भागने लगे। घेराबंदी कर एक बाइक पर सवार दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम सोमला पिता बदनसिंह निवासी बड़ी कदवाल थाना बोरी आलीराजपुर तथा अंबाराम पिता गंगाराम निवासी गातला-टांडा है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, एक फालिया, गोफन व एक बाइक जब्त की।

दोनों आरोपियों को भागने के दौरान गिरने की वजह से चोट आई है। आरोपी रमेश निवासी पिपलदलिया, राजु पिता रेवसिंह निवासी काकड़वा व भुवान निवासी पिपलवा मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने टांडा में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-399 व 402 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी टांडा विजय वास्कले, एएसआई अजीत सिंह, आरक्षक राहुल भदौरिया, अंकित, भानुप्रताप सिंह, नीरज, राजकुमार, संदीप, सुरेश, मनीष पाल, साइबर शाखा आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

18 अपराध दर्ज हैं सोमला पर –

आरोपी सोमला की गैंग है और वह गैंग का लीडर है। आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर सहित गुजरात के कई थानों में सोमला ने लूट-डकैती के अपराध किए है। कुल 18 अपराध सोमला पर दर्ज है।

इनमें 7 डकैती, 4 लूट व 1 हत्या का प्रयास का केस भी शामिल है। इस कारण सोमला पर 65 हजार रुपये का इनाम है। सोमला वर्ष-2017 से फरार था।
इन बड़ी वारदातों में था शामिल –

वर्ष 2021-22 में सोमला की गैंग ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। इनमें 6 जनवरी 2022 को इंदौर के बड़गौंदा में कर्नल एकेडमी स्कूल के चौकीदार के घर डकैती की। इसमें चौकीदार की 12 बोर की राइफल भी लूट ली थी।

इसमें पुलिस से आमना-सामना भी हुआ जिसमें पुलिस की भी इंसास राइफल छीनकर ले गए थे। हालांकि इंसास राइफल पुलिस ने पूर्व में बरामद कर ली थी।

17 दिसंबर 2021 को सोमला व उसकी गैंग ने सांवेर के एमा बडौदिया में संदीप वर्मा के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी रात में बेटमा में राजाराम पिता रामरतन निवासी बछड़ावदा की बाइक पर टंगी 12 बोर की बंदूक भी बदमाश चुराकर ले गए थे।


Related





Exit mobile version