विभाग स्टॉल लगाकर आवेदन लें और प्रयास करें कि मौके पर ही शिकायतों का निराकरण हो – कलेक्टर


यह दिशा-निर्देश धार जिले के कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्ष बैठक में दिए।


DeshGaon
धार Published On :
dhar collector dr jain

धार। विभाग प्रमुख 11 मई को कुक्षी में आयोजित होने वाले जन सेवा शिविर में स्वयं उपस्थित रहेंगे जिससे आवेदन (मांग/समस्या) का तत्काल मौके पर ही निराकरण हो सके।

विभाग स्टॉल लगाकर आवेदन लें और प्रयास करें कि मौके पर ही शिकायतों का निरारकण हो। यदि आवेदन को मौके पर निराकरण कर देते हैं तो आवेदक को उसी समय जानकारी दें और यदि निराकरण में समय लगता है तो उसकी लिखित सूचना आवेदक को दें एवं सम्पर्ककर्ता का नाम व मोबाइल नंबर भी लिखित में प्रदाय करें।

जिला अधिकारियों का क्षेत्र में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। विभाग इस शिविर के माध्यम से हितग्राहियों अपने विभाग की योजनाओं से लाभांवित भी करें।

यह सारे दिशा-निर्देश धार जिले के कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्ष बैठक में दिए।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कानवन में डिलेवरी की व्यवस्था सुचारू रूप नियमित सुनिश्चित की जाए। स्कील डेवलेपमेंट प्रोग्राम के लिए पीथमपुर की कंपनियों से चर्चा की जाए।

अमृत सरोवर के तहत तालाबों से ले जाने वाली मिट्टी के ट्रॉलियों की इंट्री की जाए जिससे बाद में किस क्षेत्र से कितनी मिट्टी निकाली जा चुकी है उसका डाटा रहे।

नलजल योजना के तहत व्यर्थ में पानी बहाने तथा टोटी तोड़ने वाले के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाए। नलजल योजना में क्षेत्र का सोर्स सफिसेंट रहे।

मनावर में सीएम राइज में पुराने स्कूल के पास ही इसके लिए स्थान देखा जाए जिससे बच्चों को आवागमन में सुविधा रहे। इसके लिए यदि उपलब्ध हो सके तो पास ही दूसरे विभाग की जमीन आंवटित किया जाए।

महिला बाल विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आंगनवाड़ी में जहां बच्चो के लिए खिलौने उपलब्ध नहीं हैं वहां एक सप्ताह में खिलौने की व्यवस्था करें।

आंगनवाड़ी को भी देखें कि वह भवन अंदर से भी बाल मन को आकर्षित कर सके। कुक्षी तथा धरमपुरी में लाडली लक्ष्मी का डाटा पोर्टल पर दर्ज किया जाए।

स्कूल में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पीएचई द्वारा हैंडओवर के पश्चात यदि यूनिट को नुकसान तथा टोटी को तोड़ा जाता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की रहेगी।

वह इस पर शिकायत कर सुधारात्मक कार्यवाही करें। बिना अनुबंध के चिकित्सालय में निजी नर्सिग सेंटर के हेल्थ वर्करों के रूप में नहीं रखा जाए। इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन को नोटिस दिया जाए।

पीएमजीएसवाय की सड़कों के शोल्डर से अतिक्रमण को हटाया जाए। फसल विविधिकरण में स्कीम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए।

तहसीलदार नजूल धार तथा गंधवानी तहसीलदार को बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर एससीएन जारी किया जाए। सभी एसडीएम ईकेव्यसी तथा आधार लिंकेज के लिए केम्प लगाकर कार्य करें इसके लिए तिथि निर्धारित की जाए।

साथ ही एफआरए में स्थाई पलायन करने वाले तथा जिन मृतकों के वारिस नहीं हैं, उनके प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही करें। पीथमपुर क्षेत्र के लिए दो 20 हजार लीटर क्षमता वाले टेंकरों की व्यवस्था की जाए।

साथ ही 13 मई को मॉक ड्रिल की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बंसत विहार कॉलोनी के प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने पर नगर पालिका अधिकारी को एससीएन जारी किया जाए।

सभी विभाग आयोजित होने वाले शिविरों में अपने विभाग से संबंधित प्राप्त प्रत्येक आवेदन को अपनी पंजी में पंजीकृत करें।

शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण संबंधी पत्रक की एक प्रति जनपद पंचायत सीईओ व एक प्रति जिले के नोडल अधिकारी को भी प्रस्तुत करें।

संबंधित शिविर की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को करनी होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिविर स्थल पर पर्याप्त छाया, पेयजल विभागीय स्टाल/बैठक व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शिविर स्थल पर एक कंप्यूटर, प्रिंटर, नेट की व्यवस्था भी अनिवार्यतः रहे व प्राप्त आवेदनों की एन्ट्री करवाएं। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगी, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

सीईओ जनपद सभी ग्रामों में व सीएमओ नगरपालिका नगरीय क्षेत्र में डोंडी पिटवाकर शिविर के समय व स्थल की सूचना करें। विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी विभाग शिविर में दें।

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु भी काउंटर रखा जावे। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं के लिए लोक सेवा केन्द्र का काउंटर भी रखा जाए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version