धार। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। गत वर्ष हुए सर्वेक्षण के परिणाम उम्मीद अनुसार नहीं आए थे। इस कारण नपा को अपना नंबर-1 का तमगा भी गंवाना पड़ा था इसलिए इस बार सर्वेक्षण की सारी चुनौतियों को अभी से खत्म करने के लिए टीमें मैदान में उतारी गई है।
मांडू रोड से लेकर आदर्श सडक़ तक फोरलेन की सफाई का काम पूरा किया जा रहा था। इसके साथ ही प्राइवेट टीमों से बगीचों और प्रमुख सडक़ों को भी डस्ट फ्री बनाया जा रहा है।
नगर पालिका की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सीएमओ निशिकांत शुक्ला खुद सुबह घूमकर शहर का औचक निरीक्षण कर रहे हैं ताकि हकीकत का पता लगाया जा सके। इस सप्ताह की शुरूआत में दो दिन सतत निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की गैरमौजूदगी के चलते कार्रवाई देखने को मिली। इसके बाद सफाई व्यवस्था में काफी कसावट देखने को मिली है।
प्रतिष्ठानों को रैकिंग देगी नपा –
नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के संस्थानों को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत उत्कृष्ट रैकिंग प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसमें होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर, व्यापारी व रहवासी संघ के संचालकों को यह प्रमाण पत्र मिलेंगे।
इसके लिए नगरीय निकाय में उत्कृष्ट रैंकिंग के लिए संस्था में दोहरे डस्टबिन, शौचालय की व्यवस्था, कचरे का उचित निपटान, हॉस्पिटल हैजार्ड वेस्ट के निपटान के लिए अनुबंध आदि का निरीक्षण टीम द्वारा किया जाएगा।
इसके परिणाम 30 नवंबर तक घोषित होंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर के प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कंट्रोल बनाकर मॉनीटरिंग की तैयारी –
इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण तक व सतत निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाने के लिए कवायद की जा रही है। सीएमओ शुक्ला के अनुसार आदर्श सडक़ स्थित मिशन हॉस्पिटल की बिल्डिंग में कंट्रोल बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिह्नित की जा चुकी है। अब कंट्रोल रूम बनाने के लिए कवायद की जा रही है। इस कंट्रोल रूम की मदद से सफाई पर मॉनीटरिंग होगी।
8500 अंको का होगा सर्वे –
इस बार का स्वच्छता सर्वेक्षण 8500 अंकों का होना है। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर सर्वे किया जाना है। इसके लिए नगर पालिका विभिन्न स्तरों पर तैयारियां कर रही है। कंसल्टेंट एजेंसी की मदद से इन्हें पूरा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जनवरी-फरवरी 2023 में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीमें शहर का सर्वे करेगी जबकि इसके परिणाम सितंबर-अक्टूबर 2023 में जारी होंगे।
ट्रेंचिंग ग्राउंड शुरू करने की तैयारी –
इधर नगर पालिका द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड को भी शुरू करने की तैयारी की गई है। यहां पर कचरे का एकत्रिकरण और उससे खाद बनाने की यूनिट को प्राइवेट एजेंसी के जरिए फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्राइवेट एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में इसे शुरू किया जा सकता है। हालांकि अभी एजेंसियों की तरफ से ही प्रक्रिया में देरी होने की बात कही जा रही है। जबकि नपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है।
व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश –
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारियां की जा रही है। सफाई में कसावट लाई जा रही है। साथ ही सर्वेक्षण के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश टीम को दिए है। ट्रेचिंग ग्राउंड सहित सफाई की मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल भी तैयार करवाया गया है। वही शहर नागरिकों से भी निवेदन है कि शहर में कही भी खुले में कचरा ना फेके व साफ सफाई का ध्यान रखे। – निशिकांत शुक्ला, सीएमओ, नपा धार