गंधवानी में छात्र की आत्महत्या: कलेक्टर ने बनाई जांच टीम


धार जिले के गंधवानी में कक्षा 11 के एक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार शाम की है। मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने 30 सदस्यीय टीम गठित की है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार जिले के गंधवानी स्थित सीनियर बालक छात्रवास में कक्षा 11वीं के छात्र की मौत चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने से हुई है। घटना रविवार शाम 5 बजे की है। 17 वर्षीय योगेश मंडलोई, निवासी ग्राम मलेहरा, की मौत से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई।

एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि योगेश ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और छात्रों से पूछताछ की।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 30 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। इस टीम में मनावर एसडीएम, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त और गंधवानी थाना प्रभारी शामिल हैं। जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया ने बताया कि छात्र के परिजनों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में सहयोग दिया है। छात्र का पोस्टमॉर्टम कल होगा। योगेश पढ़ाई में बहुत अच्छा था और स्कूल में टॉपर था। यह घटना मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गृह क्षेत्र की है।

इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



Related