महिला की गुमशुदगी की तफ्तीश करने गई पुलिस टीम पर बरसाये पत्थर, तीन पुलिसकर्मी घायल


जैसे ही पुलिसकर्मियों को महिला मिली वैसे ही महिला को भगाकर ले जाने वाले सुग्गा पिता सरदार एवं उसके परिवारजनों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुन पत्थर बरसाना शुरू कर दिए जिससे तीनों पुकिसकर्मी घायल हो गए।


आशीष यादव
धार Updated On :
dhar police team attack

धार/तिरला। शनिवार सुबह 6 बजे ग्राम घोड़ाबाव की महिला की गुमशुदगी की तफ्तीश करने 3 पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र के ही ग्राम खरबारी गए थे, जहां पर आदतन अपराधी सुग्गा के साथ उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसा कर घायल कर दिया व गाड़ी भी फोड़ दी।

जानकारी के अनुसार गुलाब उर्फ गुल्ला ने निवासी घोड़ाबाव ने तिरला थाने पर कुछ दिन पहले उसकी बेटी संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर खरबारी के सुग्गा पिता सरदार के पास होने की शंका जाहिर की थी।

इसके बाद शनिवार सुबह तिरला थाने से मनीष भगोरे एएसआई, महेंद्र राजपूत आरक्षक, प्रकाश भाभर हेड कांस्टेबल आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंचे व महिला संगीता के वहीं होने की जांच पड़ताल शुरू की।

जैसे ही पुलिसकर्मियों को महिला मिली वैसे ही महिला को भगाकर ले जाने वाले सुग्गा पिता सरदार एवं उसके परिवारजनों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुन पत्थर बरसाना शुरू कर दिए जिससे तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हेड कांस्टेबल प्रकाश भाभर पर आरोपी ने पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया जिससे कुत्ते ने बुरी तरह से कांस्टेबल के पैर में काट कर जख्मी कर दिया।

तीनो पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे थाने पर आए और सूचना पर धार से बड़ी मात्रा में पुलिसबल व वज्र वाहन आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंच कर आरोपियों की तलाश करती रही।

महिला को बयान के लिए ले जाने पर किया हमला –

महिला मिल जाने पर उसे ये लोग पुलिस वाहन में बैठाकर बयान के लिए ले जाने लगे। इसी बीच सुग्गा और उसके परिवार ने पुलिसबल पर हमला कर दिया। इन लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया।

इतना ही नहीं, बाद में सुग्गा ने अपना पालतू कुत्ता पुलिस पर छोड़ दिया। पथराव और कुत्ते के हमले में पुलिस जवान घायल हो गए। बाद में सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार पांच थानों का बल लेकर खरबारी पहुंचे।

 

 

जल्द ही पकड़े जाएंगे –
घटना के बाद से ही पुलिस टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। – देवेंद्र पाटीदार, एडिशनल एसपी, धार


Related





Exit mobile version