धार/तिरला। शनिवार सुबह 6 बजे ग्राम घोड़ाबाव की महिला की गुमशुदगी की तफ्तीश करने 3 पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र के ही ग्राम खरबारी गए थे, जहां पर आदतन अपराधी सुग्गा के साथ उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसा कर घायल कर दिया व गाड़ी भी फोड़ दी।
जानकारी के अनुसार गुलाब उर्फ गुल्ला ने निवासी घोड़ाबाव ने तिरला थाने पर कुछ दिन पहले उसकी बेटी संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर खरबारी के सुग्गा पिता सरदार के पास होने की शंका जाहिर की थी।
इसके बाद शनिवार सुबह तिरला थाने से मनीष भगोरे एएसआई, महेंद्र राजपूत आरक्षक, प्रकाश भाभर हेड कांस्टेबल आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंचे व महिला संगीता के वहीं होने की जांच पड़ताल शुरू की।
जैसे ही पुलिसकर्मियों को महिला मिली वैसे ही महिला को भगाकर ले जाने वाले सुग्गा पिता सरदार एवं उसके परिवारजनों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुन पत्थर बरसाना शुरू कर दिए जिससे तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए।
MP | This morning, our police team was searching for a missing married woman who had eloped with a man.On reaching Tirla's Kharbari village,the team was attacked by accused's family, & their weapons were snatched. 3 accused identified, will be arrested soon:Dhar SP Aditya P Singh pic.twitter.com/yUDLjmJxtv
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 14, 2022
हेड कांस्टेबल प्रकाश भाभर पर आरोपी ने पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया जिससे कुत्ते ने बुरी तरह से कांस्टेबल के पैर में काट कर जख्मी कर दिया।
तीनो पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे थाने पर आए और सूचना पर धार से बड़ी मात्रा में पुलिसबल व वज्र वाहन आरोपी के ग्राम खरबारी पहुंच कर आरोपियों की तलाश करती रही।
महिला को बयान के लिए ले जाने पर किया हमला –
महिला मिल जाने पर उसे ये लोग पुलिस वाहन में बैठाकर बयान के लिए ले जाने लगे। इसी बीच सुग्गा और उसके परिवार ने पुलिसबल पर हमला कर दिया। इन लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया।
इतना ही नहीं, बाद में सुग्गा ने अपना पालतू कुत्ता पुलिस पर छोड़ दिया। पथराव और कुत्ते के हमले में पुलिस जवान घायल हो गए। बाद में सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार पांच थानों का बल लेकर खरबारी पहुंचे।
जल्द ही पकड़े जाएंगे –
घटना के बाद से ही पुलिस टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। – देवेंद्र पाटीदार, एडिशनल एसपी, धार