धार। अवैध खुदाई कर शासन को राजस्व का चूना लगाने वाले माफिया पर खनिज विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। नौगांव थाना क्षेत्र में चल रही अवैध खुदाई पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नौगांव के खनन माफिया के चार डंपरों को पकड़ा है।
खनन माफिया जीतेंद्र मकवाना उर्फ रोमियो के बताए जा रहे इन चार डंपरों को नौगांव थाने पर खड़ा करवाया गया है। खनिज विभाग की तरफ से डंपर जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इसमें अब खनन माफिया पर अवैध खुदाई कर टैक्स का चूना लगाने के लिए जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जानी है, जिस पर प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि सरपंच की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
अवैध खनन की शिकायत करने से नाराज माफिया ने सरपंच को फोन पर धमकाया है जिसका ऑडियो भी वायरल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसके साथ ही सरपंच ने इसकी शिकायत नौगांव थाने में की है जिसके बाद खनन माफिया रोमियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
खनिज विभाग के नवागत अधिकारी जेएस भिड़े के निर्देशन में खनिज निरीक्षक जगन सिंह भिड़े और संदेश पिपलोदिया ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। ग्राम पंचायत लबरावदा में खनिज माफियाओं द्वारा मुरम की अवैध रूप से लगातार खुदाई की जा रही थी।
इसकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जनसुनवाई में की गई थी। आवेदन की जांच के बाद खनिज विभाग द्वारा बुधवार को यह कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके से अवैध खुदाई कर परिवहन करने वाले डंपरों को जब्त किया गया है। साथ ही 8 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
लबरावदा में पहाड़ी को पहुंचाया नुकसान –
दरअसल शिकायत में बताया गया था कि अवैध खनन के चलते भूसंपदा वाली लबरावदा की पहाड़ी की अवैध खुदाई की जा रही है। इस कारण पहाड़ी से बड़ी मात्रा मुरम की खुदाई कर परिवहन किया जा रहा था।
खनिज अधिकारी भिड़े ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार डंपरों को पकड़ा है जिन्हें नौगांव थाने पर खड़ा करवाया गया है। इन वाहनों पर मप्र खनिज अवैध खनन, परिवहन व भंडारण निवारण नियम 2022 के नियमों के तहत अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई के बाद सरपंच को धमकाया, एफआईआर दर्ज –
लबरावदा के सरपंच विनोद मावी और ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन को लेकर कलेक्टर से जनसुनवाई में शिकायत की गई थी।
इसके बाद जांच कर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से नाराज खनन माफिया जितेंद्र मकवाना उर्फ रोमियो ने सरपंच को फोन पर धमकाया।
साथ ही धार आने की धमकी देकर गाली-गलौज की जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है। इस धमकी के बाद सरपंच मावी ने नौगांव थाने पहुंचकर पुलिस में इसकी शिकायत की।
नौगांव थाने पर रोमियो के खिलाफ सरपंच मावी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 294 व 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीआई भागचंद्र तंवर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।
लंबे समय से चल रहा अवैध खनन –
ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि लंबे समय से पहाड़ी पर अवैध खनन किया जा रहा था, लेकिन खनन माफिया के रसूख के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन बुधवार को सीधे जिला खनिज अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। साथ ही 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की भी बात सामने आई है।