धार। देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानी, भारत माता के वीर सपूतो के सम्मान और राष्ट्रीय स्वाभिमान हेतु बलिदान दिवस 23 मार्च को विगत 23 वर्षों से लगातार भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में शहीद क्रांति मशाल यात्रा निकाली गई।
23 वर्ष की अल्प आयु में और 23 तारीख को अमर शहीद भगत सिंह ने देश के लिए बलिदान दिया था। यात्रा के इस 23वें वर्ष को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस बार बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी।
राजीव यादव ने बताया कि 23 मार्च 2023 का दिन धार नगर के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। क्रांतिक्रारी शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा स्थापित की गई है।
जिले में पहली बार स्थापित होगी अमर शहीदों की प्रतिमा –
धार जिले में पहली बार सार्वजनिक चौराहे पर अमर शहीदों को सम्मान देते हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। सेंट टेरेसा के नाम से प्रसिद्ध तिराहे की नई पहचान अब शहीदों के नाम से होगी। यहां स्थित ट्राएंगल में तीनों क्रांतिक्रारियों के प्रतिमा एक साथ स्थापित की गई है।
इसी के साथ ट्राएंगल की बाउंड्रीवाल पर बसंती रंग चढ़ाया गया है। प्रतिमा स्थापित करने के लिए करीब 7 फीट ऊंचा स्टैंड बनाया गया जिस पर शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा स्थापित की गई।
शहीदों की प्रतिमा लोकार्पण के अवसर पर प्रतिमा स्थल को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस स्थान पर प्रतिमा स्थापना के पीछे भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव की प्रेरणा रही है।
प्रतिमा लोकार्पण पर धार पहुंचे क्रांतिकारियों के वंशज –
भाजपा नेता राजीव यादव द्वारा बलिदान दिवस पर निकाली जाने वाली शहीद क्रांति मशाल यात्रा के आयोजन से प्रेरणा लेकर शहीदों की प्रतिमा स्थापित हो रही है।
सबसे मुख्य बात यह है कि बलिदान दिवस और प्रतिमाओं के लोकार्पण दिवस पर शहीद सुखदेव के वंशज विशाल नैयर और राजगुरु के वंशज सिद्धेश राजगुरु शामिल हुए और ये अपने साथ जलियांवाला बाग से मिट्टी लेकर आए थे।
जलियांवाला बाग की पवित्र मिट्टी को प्रतिमाओं के सामने रखकर युवाओं को देशभक्ति का संकल्प दिलाया गया। मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के पूर्व भोजशाला दर्शन किए व क्रांतिवीरों की स्मृति में निकलने वाली शहीद क्रांति मशाल यात्रा में भी शामिल हुए।
इन प्रमुख मार्गो से निकली यात्रा –
शहीद क्रांति मशाल यात्रा में हजारों की संख्या में युवा हाथ में मशाल लेकर इंकलाब जिन्दाबाद और देशभक्ति के नारे लगाते हुए रात्रि 8 बजे मोतीबाग चौक परिसर से प्रारंभ होकर गाछावाड़ी, पौ चौपाटी, राजवाड़ा, आनंद चौपाटी, जवाहर मार्ग, उटावद दरवाजा, मोहन टॉकीज, उदाजीराव चौपाटी होते हुए प्रतिमा अनावरण स्थल शहीद स्मारक पहुंची जहां पर अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर की मूर्तियों का अनावरण हुआ।
यह थे मौजूद –
शहीद स्मारक पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, संगठन प्रभारी श्याम बंसल, पूर्व विधायक करण सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, विश्वास पांडे ,मनोज ठाकुर,नपा अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने, जिला महामंत्री सन्नी रिन, आशीष गौयल, मयंक महाले, निर्भय सिंह पटेल, रवि मेहता, ईश्वर जाट, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में सम्मान हुआ।
यात्रा का विभिन्न मंचों से हुआ स्वागत –
राजीव यादव के नेतृत्व में निकली शहीद क्रांति मशाल यात्रा का स्वागत नगर भर में कई राजनैतिक, सामाजिक और समाज संगठनों ने मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा का हिंदू उत्सव समिति, भाजपा नगर मंडल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, याराना ग्रुप, श्री बजरंग दल अखाड़ा, संस्था जय हो, लायंस क्लब आदि अनेक संगठनों ने स्वागत किया।