कानून व्यवस्था को लेकर धार पुलिस की सख्त कार्रवाई, ग्रामीणों से जनसंवाद और अपराधियों पर नजर


धार जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम को मजबूत किया है। इसके साथ ही ग्रामीणों से जनसंवाद कर नशाखोरी और अपराध से दूर रहने की सलाह दी है। पेट्रोलिंग के कारण जिले में अपराधों में कमी आई है और कई गैंग का पर्दाफाश हुआ है।


आशीष यादव
धार Updated On :

जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद कर नागरिकों को जागरूक किया, बल्कि ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम को भी सुदृढ़ किया है।

 

ज्वाइंट पेट्रोलिंग से अपराधों में कमी

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बाग, टांडा, गंधवानी, सरदारपुर, और राजगढ़ क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत 24 घंटे की पेट्रोलिंग के लिए एसडीओपी, थाना, और चौकी प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इन क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी अपराध जैसे डकैती, लूट, चोरी, पशु चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बल को अधिकतम सक्रिय किया गया है। रात में पेट्रोलिंग कर अपराधियों की धरपकड़ जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की इस सक्रियता से अपराधों में काफी कमी आई है।

युवाओं को नशाखोरी से बचाने की कोशिश

पुलिस अधीक्षक सिंह ने युवा वर्ग के बीच नशाखोरी के बढ़ते चलन को देखते हुए उन्हें इससे दूर रहने की समझाइश दी है। जनसंवाद के दौरान उन्होंने न सिर्फ युवाओं को अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी बल्कि उन्हें अपराधों से बचने की भी प्रेरणा दी।

 

सीसीटीवी और सुरक्षा की पहल

व्यापारियों और ग्रामीणों को अपने घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी जागरूक किया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है। ग्राम बिल्दा के नागरिकों ने तो पुलिस सहायता केंद्र खोलने का भी सुझाव दिया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 

ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम की सफलता

पिछले कुछ दिनों में ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम के तहत पुलिस ने कई गैंग्स का पर्दाफाश किया है। इनमें सरदारपुर की जामदा-भूतिया गैंग, राजगढ़ की चेन स्नैचिंग वाली टांडा गैंग, गंधवानी क्षेत्र की धामाखेड़ी गैंग, और बाग क्षेत्र की घुटियादेव गैंग शामिल हैं। इन सभी मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

 

224 बदमाशों पर सख्त कार्यवाही

धार पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में महिला संबंधी अपराध में शामिल 2787 अपराधियों की पहचान की गई है। चिन्हित अपराधियों पर हर दिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

 

पुलिस टीम स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों में जाकर गुड-टच, बैड-टच और साइबर जागरूकता की जानकारी दे रही है। साथ ही मनचलों से पूछताछ कर उन्हें चेतावनी दी जा रही है। यह अभियान जिले में बालक-बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार जारी रहेगा।

 

बैठक में उठाए गए मुद्दे

पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई समीक्षा बैठक में सक्रिय गैंगवार, चोरी, लूट, डकैती जैसे अपराधों पर नजर रखने और जनसंवाद कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया गया। साथ ही चांदी के आभूषणों की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

 

मौके पर उपस्थित अधिकारी: एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी टांडा निरीक्षक कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, थाना प्रभारी राजगढ़ निरीक्षक संजय रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी और स्टाफ उपस्थित थे।

 


Related





Exit mobile version