सामाजिक संस्था प्रेम क्लब ने कोर्ट रोड पर लगवाया प्याऊ, राहगीरों को मिलेगा ठंडा जल


राह चलते राहगीरों एवं आम नागरिकों को पीने की पानी समस्या के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े और आसानी से शुद्ध पेयजल मिल सके।


DeshGaon
धार Published On :
pyau in dhar road

धार। सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली संस्था प्रेम क्लब द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के कोर्ट रोड पर एक प्याऊ लगवाया गया है। शुक्रवार को प्याऊ घर का शुभारंभ संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया।

ग्राम अनारद निवासी मीडिया प्रभारी आशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार स्वर्गीय धीरेंद्र सिंह जी तोमर की स्मृति में प्याऊ लगाने का निर्णय प्रेम क्लब की बैठक में लिया गया था जिसके बाद ही शुक्रवार को प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।

दरअसल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट में अपनी-अपनी परेशानियों के आवेदन लेकर आते हैं, ऐसे में बाहर से आ रहे ग्रामीणों को पीने के पानी की दिक्कत आती है।

कई ग्रामीण होटलों से महंगी पानी की बोतल नहीं खरीद पाते हैं, ऐसे में संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस मार्ग पर प्याऊ लगाया जाए ताकि लोगों को निशुल्क पानी उपलब्ध हो पाए।

राह चलते राहगीरों एवं आम नागरिकों को पीने की पानी समस्या के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े और आसानी से शुद्ध पेयजल मिल सके।

संस्था द्वारा प्रथम चरण के तहत प्याऊ लगाया गया है। जल्द ही दूसरे चरण के तहत सकोरे वितरित किए जाएंगे।

तीसरे चरण के तहत नगर के प्रमुख चौराहों पर गायों सहित अन्य पशुओं को भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं आए। इसके लिए सीमेंट से बनी पानी की टंकियों को रखा जाएगा, ताकि पशु इन टंकियों के माध्यम से ही पानी मिल सके।

प्याऊ लगवाने में धार स्टेट के हेमेंद्र सिंह पंवार का भी विशेष सहयोग रहा।


Related





Exit mobile version