नौगांव-धामनोद में चैन स्नेचिंग के बाद सेंधवा बैरियर पर स्पॉट हुए स्नैचर


ईरागी गैंग के सदस्य होने की आशंका, कुछ ही घंटों में पुलिस के हाथ से फिसले बदमाश, जिले में दो थाना क्षेत्रों में वारदात के बाद बाइक से फरार हुए चैन स्नैचर।


DeshGaon
धार Published On :
dhar chain snatching

धार। शहर के नौगांव में चैन स्नैचिंग की घटना के बाद बदमाशों ने धामनोद में भी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने धामनोद के फूटी चौराहे पर से महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और चैन छीना और फरार हो गए।

हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिन बदमाशों ने नौगांव में वारदात की थी वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बाइक और दो बदमाश नजर आ रहे हैं। दोनों वारदातों में बदमाशों ने एक जैसा पैटर्न फॉलो किया है।

सूचना पर पहुंची धामनोद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, साथ ही धार में हुई वारदात के भी वीडियो बुलवाए है।

धामनोद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद बदमाश खरगोन की तरफ निकल गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार आखिरी बार यह बाइक सेंधवा बैरियर पर स्पॉट हुई है।

सूत्रों की माने तो इस तरह की वारदात में ईरानी गैंग की सक्रियता रहती है। बदमाशों के भागने का रूट भी इसी तरफ इशारा कर रहा है।

ईरानी गैंग खंडवा, बुरहानपुरा और महाराष्ट्र में सक्रिय रहकर अपराध करती है। जिस पैटर्न पर वारदात हुई और उसके बाद बदमाश बाइक से रफूचक्कर हुए। सूत्रों के अनुसार इनके महाराष्ट्र की तरफ निकल जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि धार के नौगांव में भी कल शाम के समय बदमाशों ने शादी समारोह से लौट रही महिला के गले से सोने का हार झपट कर भाग गए थे।

घटना को लेकर दोनों महिलाएं डरी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि बदमाश अब पकड़ से काफी दूर हो चुके हैं।

कार्यक्रम से लौट रही थी महिला –

धामनोद के फूटी चौराहे पर महिला आलीराजपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, इसी बीच बाइक सवार दो बादमाश महिला के पास आए और पलक झपकते ही झपट्टा मारकर महिला के गले से एक तोले की सोने की चेन और मंगलसूत्र करीबन दो तोला छिनकर फरार हो गए।

महिला मंडलेशवर में किसी कार्यक्रम में आई थी जहां से धामनोद होकर आलीराजपुर जा रही थी, इसी बीच वारदात हो गई। सूचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और समीप के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है।

एक घंटे में दो वारदात –

धार के नौगांव की वारदात और धामनोद के फूटी चौराहे पर हुई स्नैचिंग में सिर्फ 50 मिनट का फर्क है, साथ ही बदमाशों का वारदात करने का तरीका भी एक जैसा ही है।

धार के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाशों ने ही धामनोद में वारदात की है। धामनोद टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी, साथ ही एक टीम को बाहर भी भेजा है। धार में हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज भी बुलवाए गए हैं।

दो थानों को बदमाशों की तलाश –

चैन स्नैचिंग की घटना को लेकर नौगांव और धामनोद दोनों ही थानों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों ही थानों की पुलिस टीमें आरोपियों को तलाश रही है, साथ ही पुलिस ने मामले को लेकर मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया है।


Related





Exit mobile version