नहीं दिए 50 लाख और करवा ली रजिस्ट्री, पैसा मांगा तो जान से मारने की दी धमकी


हेराफरी पार्ट दोः 50 लाख नहीं दिए लेकिन विश्वास में लेकर रजिस्ट्री करवा ली, भूमिगत हो चुके भोला तिवारी के खिलाफ एक सप्ताह में दूसरी रिपोर्ट, नई रिपोर्ट में नए साथी सह आरोपी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar land scam part 2

तिरला थाने पर आवेदन के बाद नहीं हुई कार्रवाई, सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, निराकरण के लिए अधिकारियों के बुलाने पर वकीलों के साथ पहुंची इंदौर निवासी आवेदिका।

धार। करोड़ों रुपये कीमत के 19 बंधक प्लॉटों की हेराफेरी के मामले में आरोपी अनूज उर्फ भोला तिवारी के ऊपर इंदौर निवासी महिला ने धोखा देकर पैतृक जमीन की रजिस्ट्री करवाने और 50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

महिला एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लंबे समय से परेशान हो रही थी और अंततः उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के निराकरण के लिए अधिकारियों के बुलाने पर सोमवार को आवेदिका अपने अधिवक्ताओं के साथ धार पहुंची थी।

इस दौरान पूरे मामले से संबंधित आवेदन और पूर्व में एफआईआर दर्ज करने के लिए तिरला थाने पर दिए गए आवेदन डीएसपी अजाक को सौंपे गए। देर शाम पुलिस ने महिला के आवेदन पर तिवारी और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

कुल छह लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है जिसमें भोला तिवारी और उसके साथी नवीन पिता श्रीकृष्ण जोशी सहित ज्ञानपुरा क्षेत्र के लाखन सिंह, ललित, प्रकाश, सुरेश उर्फ सुरेन्द्र पिता दुर्गा सिंह ठाकुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

भोला और नवीन जमीन क्रेता है। वहीं चार अन्य आरोपी आवेदिका ज्योति पिता दुर्गा सिंह ठाकुर के सगे भाई हैं।

यह है मामला –

एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदिका के साथ पहुंचे इंदौर से अधिवक्ता अनिल ओझा ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के पास में महिला और उसके परिजनों की 16 हेक्टेयर में करीब 30 बीघा जमीन का सौदा धारनाथ डेव्लपर्स तर्फे भोला तिवारी और नवीन जोशी ने करीब 3 करोड़ 5 लाख में किया था।

इस दौरान महिला के हक को नजरअंदाज किया गया। इसकी जानकारी लगने पर महिला ने आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद आवेदिका के हिस्से की जमीन का पैसा उसे देने के लिए परिजन सहित क्रेता तैयार हो गए।

कुल सौदे की रकम के हिसाब से परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में करीब 61-61 लाख रुपये आने थे। रजिस्ट्री के लिए महिला को बुलाया गया था। इस दौरान उसे 10 लाख रुपये देकर शेष रकम देने का वादा किया गया।

इसके बाद महिला को शेष रकम नहीं दी गई। इस तरह 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। वहीं धोखे से रजिस्ट्री भी करवाई गई।

मुझे कुछ हुआ तो यह 6 लोग दोषी –

पुलिस को सौंपे गए आवेदन में बताया गया है पैसा मांगने के लिए तिवारी के घर पहुंचने पर उस भला-बुरा कहा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं भाईयों के पास पहुंचने पर भाईयों ने अपमानित किया और पैसा देने से इंकार कर दिया।

महिला ने कहा है कि उसके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी अनावेदकों की रहेगी। इधर इस मामले में भोला तिवारी का पक्ष जानना चाहा तो उनके तीनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताए गए। उल्लेखनीय है कि नौगांव थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद तिवारी भूमिगत है।

यह ठाकुर परिवार का आपस का झगड़ा है। हमने पूरा भुगतान नहीं किया है। इनके भाई और यह आपस में बैठकर जो तय कर लेंगे। उस हिसाब से हम शेष भुगतान में से जिसकी जो रकम है वह दे देंगे। हमारा नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। हमारा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। – नवीन श्रीकृष्ण जोशी, धारनाथ डेवल्पर्स तर्फे क्रेता



Related