राष्‍ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडरों को तोड़ने वाले 6 लोगों को एसडीएम ने जारी किए नोटिस


पेट्रोल पंप संचालकों और किसानों ने रास्‍ता बनाने के लिए की थी फोरलेन के डिवाइडरों में तोडफोड़।


DeshGaon
धार Published On :
sdm issues notice for divider break

धार। सरदारपुर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति में दिए गए निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल चौहान द्वारा राज्य की संपत्ति, जनहित के उपयोग की संपत्ति को तोड़फोड़ करने से हो रहे सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए छः लोगों को सीआरपीसी की धारा 133 के अधीन नोटिस जारी किए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के दोनों किनारों पर पेट्रोल पंप, ढाबा संचालक एवं कृषकों के द्वारा राजमार्ग पर बने डिवाइडर को तोड़कर रास्ता बनाए जाने पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम चौहान द्वारा पुलिस और राजस्व के साथ संयुक्त निरीक्षण के बाद ऐसा करने वाले छः लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही आदेशानुसार हाजिर होकर कारण बताने का आदेश जारी किया गया है। संबंधित व्यक्ति नोटिस का जवाब प्रस्तुत करेंगे जिसके पश्चात सशर्त अंतिम आदेश पारित किया जायेगा।


Related





Exit mobile version